अभी सवारी मार्ग के ही चौड़ीकरण की प्लानिंग, 71 भवन स्वामी होंगे प्रभावित

उज्जैन । नगर निगम के अफसर अब केवल सवारी मार्ग के ही मोढ़ की धर्मशाला से सत्यनारायण मंदिर तक के हिस्से को चौड़ा करने की प्लानिंग कर रहे हैं। इसलिए कि इसमें ज्यादा खर्च भी नहीं आएगा। कुल 325 मीटर लंबे इस मार्ग में 71 भवन स्वामी प्रभावित होंगे। इन्हें मुआवजा बांटने व मार्ग के नए निर्माण व पाइप लाइन आदि सारे काम 3 करोड़ में हो जाएंगे। तर्क यह भी कि महाकाल की श्रावण मास की सवारी हर वर्ष निकलती है लिहाजा इस कार्य को करना भी जरूरी है। फिर से विचार के बाद हाल ही में निगम के अफसरों ने इस मार्ग के लिए 97 लाख रुपए के ई-टेंडर जारी किए हैं। अंडर ग्राउंड लाइटिंग व्यवस्था के लिए अलग से टेंडर जारी किए जाएंगे। उपयंत्री मनोज राजवानी ने यह संकेत दिए कि हाल-फिलहाल केवल सवारी मार्ग के हिस्से के चौड़ीकरण की प्लानिंग की जा रही है। टेंडर भी जारी किए जा चुके हैं। 21 दिन में प्रोसेस पूरी कर ली जाएगी। उसके बाद अफसरों के आदेश पर आगे की कार्रवाई शुरू कर देंगे।

Leave a Comment