- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
अवंतिका के राजा महाकाल…भक्तों के साथ खेलेंगे होली
Ujjain News: भजनों की सुमधुर प्रस्तुतियों के साथ भक्तों पर गुलाल और पुष्प की वर्षा होगी।
उज्जैन. महाकालेश्वर मंदिर में सबसे पहले होलिका का दहन होगा। सोमवार को संध्याकाल के समय मंदिर प्रांगण में पुजारी-पुरोहितों द्वारा होलिका का पूजन किया जाएगा। इसके बाद मंत्रोच्चारण के साथ होलिका का दहन होगा। वहीं भजनों की सुमधुर प्रस्तुतियों के साथ भक्तों पर गुलाल और पुष्प की वर्षा होगी। ज्योतिषाचार्य पं. अमर डिब्बावाला के अनुसार शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि (9 मार्च) को होलिका का पूजन प्रदोष काल में शाम 6 बजकर 52 मिनट से आरंभ होगा। मंगलवार तड़के शहर के अन्य स्थानों पर होलिका का दहन होगा।
मां क्षिप्रा की संध्या आरती में उड़ेगा भक्ति का गुलाल
श्री क्षेत्र पंडा समिति उज्जैनी द्वारा दिव्य संध्या आरती में सोमवार को मां क्षिप्रा को हर्बल गुलाल व कलर अर्पित कर होली की शुरुआत होगी। समिति अध्यक्ष पं. राजेश त्रिवेदी ने बताया कि होली पवज़् पर मां की विशेष आरती भी की जाएगी। जिसमें समिति के समस्त तीर्थ पुरोहितगणों के साथ-साथ नगरवासियों को भी आमंत्रित किया गया है।
महाकालेश्वर मंदिर में संध्याआरती के बाद होगा होलिका का दहन
श्री महाकालेश्वर मंदिर में होली का पर्व सोमवार 9 मार्च को तथा अगले दिन मंगलवार को धुलंडी का पर्व मनाया जाएगा। महाकालेश्वर मंदिर के परिसर में ओंकारेश्वर मंदिर के सामने संध्या आरती के पश्चात विधिवत पूजन-अर्चन कर होलिका दहन किया जाएगा। भगवान महाकाल की संध्या आरती में गुलाल अर्पित किया जाएगा। मंदिर के पुजारी-पुरोहित परिवार की ओर से सायं होलिका दहन के पश्चात इंदौर के प्रसिद्ध भजन गायक हरिकिशन साबू (भोपू जी) की भजन संध्या का कार्यक्रम होगा। मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक एसएस रावत ने बताया कि, मंगलवार 10 मार्च (चैत्र कृष्ण प्रतिपदा) से परंपरानुसार ज्योतिर्लिंग भगवान महाकाल की आरतियों के समय में परिवर्तन होगा।
चैत्र कृष्ण प्रतिपदा से अश्विन पूर्णिमा तक आरती का समय
प्रथम भस्मार्ती सुबह 4 से 6 बजे तक होगी। द्वितीय दद्योदक आरती सुबह 7 से 7.45 बजे तक होगी। तीसरी भोग आरती सुबह 10 से 10.45 बजे तक होगी। चौथी संध्याकालीन पूजन शाम 5 से 5.45 बजे तक होगा। पंचम संध्या आरती शाम 7 से 7.45 बजे तक होगी तथा शयन आरती रात 10.30 से 11 बजे तक होगी। भस्म आरती एवं शयन आरती अपने निर्धारित समय पर ही होगी।