अहमदाबाद में हुआ उज्जैन का बहुमान, राष्ट्रीय स्तर पर जेताराम नायक को कांस्य पदक

उज्जैन। अहमदाबाद मे इंडियन बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस फेडरेशन के तत्वावधान में गुजरात बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित 57वीं सीनियर मिस्टर इंडिया बॉडी बिल्डिंग  एवं 12वीं मिस इंडिया फिटनेस चैम्पियनशिप में उज्जैन के जेताराम नायक ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त कर शहर का नाम गौरवान्वित किया।

स्टेट बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन एमपी के अध्यक्ष प्रेमसिंह यादव ने बताया कि साबरमती के तट पर फ्रंट एरिया रिवर मंच पर आयोजित राष्ट्रीय स्पर्धा के 55 किलोग्राम वर्ग में जेताराम नायक ने कांस्य पदक अर्जित कर प्रदेश को गौरव प्रदान किया। स्पर्धा में एशियन बॉडी बिल्डिंग फिटनेस फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी डॉ संजय मोरे ने राष्ट्रीय निर्णायक शैलेन्द्र व्यास (स्वामी मुस्कुराके) का विशिष्ट खेल अभिनंदन किया। इस अवसर पर पूर्व मिस्टर इंडिया जिंतेंद्रसिंह कुशवाह, इंजीनियर गजेंद्र मेहता, मुकेश जैन को भी स्मृति चिन्ह प्रदान कर अभिनन्दित किया।

Leave a Comment