- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
दो स्थानों पर हुई चोरी की वारदात, रिपोर्ट थाने में दर्ज.
उज्जैन:आराधना परिसर निवासी वाहन फाइनेंसर के मकान का ताला तोड़कर बदमाश जेवर एवं रुपए चोरी करके ले गए। इसकी रिपोर्ट नीलगंगा थाने में दर्ज कराई गई है। वहीं नरवर थाना अंतर्गत ग्राम दाउखेड़ी में एक परिवार को रात के समय मकान का दरवाजा खुला छोडऩा महंगा पड़ गया क्योंकि चोरों ने मौका पाकर घर में घुसकर वारदात की एवं सोने-चांदी के जेवर एवं रुपए लेकर रफूचक्कर हो गए।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आराधना परिसर निवासी राज ठाकुर वाहन फाइनेंसर हैं। राज ने नीलगंगा पुलिस को बताया कि वह परिवार सहित 22 अप्रैल को इंदौर एक शादी समारोह में गया था। सोमवार को लौटा तो देखा कि मेनगेट का ताला टूटा है। अंदर कमरे में फर्श पर सामान बिखरा है। पीछे के कमरे में अलमारी खुली है। लॉकर टूटा है। उसमें रखी 28 हजार नकदी और एक सोने का सिक्का गायब है।
ऊपर के कमरे में रखी अलमारी भी खुली थी। उसमें पत्नी रुपल ठाकुर के गहने गायब थे। इस अलमारी में रखी 30 हजार नकदी भी नहीं मिली। पुलिस अब इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है। चोरी की दूसरी वारदात नरवर थाना अंतर्गत ग्राम दाउ खेड़ी निवासी शेरसिंह पिता रामसिंह राजपूत के मकान में हुई। २३ अप्रैल की रात शेरसिंह के परिवार के लोग घर में सो रहे थे। उन्होंने गर्मी के कारण घर का दरवाजा खुला छोड़ दिया। रात १२ से लेकर २ बजे के बीच मौका पाकर चोर घर में घुसे और अलमारी से सोने चांदी के जेवर एवं रुपए निकालकर ले गए। इसकी जानकारी सुबह लगने पर नरवर थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई।