- MP में बड़े IPS तबादले: उज्जैन जोन से हटे ADG उमेश जोगा, राकेश गुप्ता को सौंपी गई कमान
- स्वस्ति वाचन के साथ खुले सभा मंडप के रजत पट: जल-पंचामृत अभिषेक के बाद महा निर्वाणी अखाड़े ने चढ़ाई भस्म, गूंजा ‘जय श्री महाकाल’
- महाकाल के पट खुले, भस्म से हुआ दिव्य श्रृंगार: सभा मंडप में स्वस्ति वाचन के बाद घंटी बजाकर ली गई आज्ञा
- तराना में दो दिन हिंसा और तनाव के बाद हालात सामान्य: आगजनी, पथराव और तोड़फोड़ में बसें-कारें जलीं, 19 गिरफ्तार; पुलिस तैनाती जारी
- 77वें गणतंत्र दिवस के लिए उज्जैन तैयार: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव फहराएंगे तिरंगा, कार्तिक मेला ग्राउंड में पहली बार होगा जिला स्तरीय आयोजन
दो स्थानों पर हुई चोरी की वारदात, रिपोर्ट थाने में दर्ज.
उज्जैन:आराधना परिसर निवासी वाहन फाइनेंसर के मकान का ताला तोड़कर बदमाश जेवर एवं रुपए चोरी करके ले गए। इसकी रिपोर्ट नीलगंगा थाने में दर्ज कराई गई है। वहीं नरवर थाना अंतर्गत ग्राम दाउखेड़ी में एक परिवार को रात के समय मकान का दरवाजा खुला छोडऩा महंगा पड़ गया क्योंकि चोरों ने मौका पाकर घर में घुसकर वारदात की एवं सोने-चांदी के जेवर एवं रुपए लेकर रफूचक्कर हो गए।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आराधना परिसर निवासी राज ठाकुर वाहन फाइनेंसर हैं। राज ने नीलगंगा पुलिस को बताया कि वह परिवार सहित 22 अप्रैल को इंदौर एक शादी समारोह में गया था। सोमवार को लौटा तो देखा कि मेनगेट का ताला टूटा है। अंदर कमरे में फर्श पर सामान बिखरा है। पीछे के कमरे में अलमारी खुली है। लॉकर टूटा है। उसमें रखी 28 हजार नकदी और एक सोने का सिक्का गायब है।
ऊपर के कमरे में रखी अलमारी भी खुली थी। उसमें पत्नी रुपल ठाकुर के गहने गायब थे। इस अलमारी में रखी 30 हजार नकदी भी नहीं मिली। पुलिस अब इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है। चोरी की दूसरी वारदात नरवर थाना अंतर्गत ग्राम दाउ खेड़ी निवासी शेरसिंह पिता रामसिंह राजपूत के मकान में हुई। २३ अप्रैल की रात शेरसिंह के परिवार के लोग घर में सो रहे थे। उन्होंने गर्मी के कारण घर का दरवाजा खुला छोड़ दिया। रात १२ से लेकर २ बजे के बीच मौका पाकर चोर घर में घुसे और अलमारी से सोने चांदी के जेवर एवं रुपए निकालकर ले गए। इसकी जानकारी सुबह लगने पर नरवर थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई।