- भस्म आरती: भगवान महाकाल का पंचामृत कर सालासर बालाजी स्वरूप में किया गया दिव्य श्रृंगार!
- धार्मिक नियमों की उड़ाई धज्जियाँ! महाकालेश्वर मंदिर में सुरक्षा चूक: युवक ने बिना अनुमति गर्भगृह में प्रवेश किया, शिवलिंग को किया नमन...
- भस्म आरती: भांग, ड्राईफ्रूट, चंदन, आभूषण और फूल अर्पित कर बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में किया गया दिव्य श्रृंगार!
- उज्जैन में राहगीरी उत्सव ने सबको जोड़ा, योग से लेकर नृत्य तक, हर किसी ने किया दिल से योगदान!
- भस्म आरती: महाकाल की नगरी में गूंजी जयघोष, कृष्ण पंचमी पर श्री कृष्ण स्वरूप में किया गया भगवान का दिव्य दर्शन
गंभीर में आया आधे साल का पानी, आधे की और जरूरत
उज्जैन। गंभीर बांध में पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष 16 जुलाई तक 5 गुना ज्यादा पानी बढ़ चुका है। जो इस बात का संकेत है कि इस वर्ष गंभीर बांध पूरी क्षमता के साथ भर जाएगा। वहीं इसके गेट भी खोलना पड़ सकते हैं। गंभीर बांध की जल संग्रहण क्षमता 2250 एमसीएफटी है।
पिछले वर्ष यानी 14 जुलाई 2017 को ८७ एमसीएफटी 15 जुलाई को १७१ एनसीएफटी एवं 16 जुलाई 2017 को २०४ एमसीएफटी पानी संग्रहित हुआ था, लेकिन लेकिन इस वर्ष 14 जुलाई को गंभीर ६७५ एमसीएफटी, 15 जुलाई को 1025 एवं 16 जुलाई को 1046 एमसीएफटी पानी भर चुका है।
इस वर्ष दो-तीन दिन जोरदार बारिश होने के कारण गंभीर बांध पर यह असर हुआ है। इसके अलावा उज्जैन जिले के सिलारखेड़ी, साहेब खेड़ी, उंडसा, महिदपुर तहसील के भीमाखेड़ा आदि तालाबों में भी अच्छा पानी भर चुका है। जिससे किसानों में हर्ष है।