आबकारी को सूचना नहीं, विधायक जैन बोले नहीं खुलने दूंगा कलाली

उज्जैन। काजीपुरा में शराब दुकान खुलने की चर्चा का पता चलने पर बुधवार को रहवासी सड़कों पर उतर गए। विधायक पारस जैन ने कलेक्टर शशांक मिश्र को ज्ञापन देकर किसी भी हाल में दुकान नहीं खुलने की चेतावनी दी, जबकि आबकारी विभाग को किसी भी नई दुकान के खोले जाने की सूचना तक से इंकार कर दिया।
तेलीवाड़ा स्थित रिलायंस फ्रेश के सामने सालों से शराब की दुकान संचालित हो रही है। हाल ही में काजीपुरा के रहवासियों को पता चला कि शराब दुकान और अहाता उनके क्षेत्र में शिफ्ट होने जा रहा है। इस पर बुधवार को रहवासी सड़क पर उतर आए। उन्होंने कोतवाली सीएसपी करणसिंह रावत को ज्ञापन सौंपकर विरोध जताया।

साथ ही विधायक पारस जैन से भी शिकायत की। जैन ने कलेक्टर मिश्र को ज्ञापन सौंपकर कलाली नहीं खुलने देने की मांग की। चेतावनी भी दी कि शराब दुकान के लिए जरूरत पड़ी तो वे आंदोलन करेंगे। मामले में खास बात यह है कि हंगामा होने पर आबकारी विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। पता चला जिस जगह पर शराब दुकान खोलने को लेकर हंगामा हो रहा है वहां दुकान की न तो कोई सूचना है और न ही किसी ने विभाग को कोई आवेदन दिया है। अब सहायक आयुक्त के भोपाल से आने पर ही हकीकत का पता चल सकेगा।

नहीं खुल सकती दुकान
आबकारी नियमानुसार जिस क्षेत्र में धार्मिक स्थल या शिक्षा स्थली हो ऐसे स्थान से १०० मीटर के दायरे में शराब दुकान नहीं खोली जा सकती है। वहीं किसी भी क्षेत्र की ५० फीसदी महिलाएं कलेक्टर को लिखकर देने पर भी दुकान की अनुमति नहीं दी जा सकती। ऐसी स्थिति में दुकान होने पर भी उसे हटाने का नियम है।

यहां विरोध भी काम न आया
मक्सीरोड स्थित जीरो पाइंट कलाली के एके बिल्डिंग के पास शिफ्ट होने पर भी ऐसा ही विरोध हुआ था। क्षेत्रवासियों ने कई दिन तक धरने-प्रदर्शन और कई जिम्मेदारों को ज्ञापन सौंपे थे। विधायक डॉ. मोहन यादव भी मैदान में आ गए थे। बावजूद कलाली खुल गई थी जो आज भी संचालित हो रही है।

पेट्रोल पंप के लिए साजिश
सूत्रों का कहना है कि तेलीवाड़ा स्थित शराब दुकान के स्थान पर पेट्रोल पंप खोलने की योजना है। इसीलिए दुकान बाले-बाले काजीवाड़ा में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है। हालांकि इस संबंध में जिम्मेदार अभी अधिकृत रूप से कुछ भी कहने से बच रहे हंै।

इनका कहना
तेलीवाड़ा की शराब दुकान भी हटना चाहिए, ठेकेदार काजीवाड़ा क्षेत्र में स्थित पिछला दरवाजा खोलने के चक्कर में है लेकिन किसी भी हालत में शराब दुकान नहीं खुलने दूंगा।
पारस जैन, विधायक, उज्जैन उत्तर

मुझे जानकारी नहीं है। भोपाल से लौट रहा हूं। मौके पर जाने और दस्तावेज देखने के बाद ही सही जानकारी दे पाऊंगा।
हर्षवर्धन राय, सहायक आबकारी आयुक्त

Leave a Comment