आरक्षक भर्ती परीक्षा में चयनित उम्मीदवार मेडिकल के लिए पहुंचे अस्पताल

उज्जैन | तीन माह पहले पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों का गुरुवार सुबह जिला अस्पताल में मेडिकल बोर्ड द्वारा परीक्षण किया गया। ३२वीं बटालियन में १९२ उम्मीदवारों का चयन हुआ जिसमें से परीक्षण के लिए ७५ उम्मीदवार जिला अस्पताल पहुंचे। ३२वीं बटालियन के निरीक्षक राधेश्याम यादव ने बताया परीक्षण में फिट रहने वालों का पुलिस वेरिफिकेशन होगा। इसके बाद चयनितों को नियुक्त पत्र प्रदान किए जाएंगे। मेडिकल के लिए जिला अस्पताल पहुंचे उम्मीदवार हंसप्रताप सिंह निवासी इटावा ने बताया मेडिकल के लिए आए हैं। पिछले पांच दिनों से उज्जैन में ही रिश्तेदार के यहां रुके हैं।

Leave a Comment