आरक्षण व्यवस्था पर फैसले का स्वागत

Ujjain News: महाकाल मंदिर पर पूजन-अर्चन कर न्यायालय द्वारा पदोन्नति में आरक्षण व्यवस्था पर दिए गए फैसले का उल्लास के साथ स्वागत कर मिठाई वितरण की गई।

उज्जैन. सर्वोच्च न्यायालय का पदोन्नति में आरक्षण फैसले का स्वागत अब कोई राजनैतिक दल व सरकार इसके खिलाफ कानून ना बनाए, अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज अधिकारी-कर्मचारी संगठन जिला इकाई ने सोमवार को भगवान महाकाल मंदिर पर पूजन-अर्चन कर न्यायालय द्वारा पदोन्नति में आरक्षण व्यवस्था पर दिए गए फैसले का उल्लास के साथ स्वागत कर मिठाई वितरण की गई।

इस मौके पर अध्यक्ष सुरेंद्र चतुर्वेदी, अशोक दुबे, जियालाल शर्मा, रामगोपाल शर्मा, महेंद्र उपाध्याय, वैभव चतुर्वेदी, अभिलाषा चतुर्वेदी, चंद्रशेखर शर्मा सहित ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी-अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे। जानकारी सचिव शैलेंद्र द्विवेदी ने दी।

भगवान महाकाल मंदिर पर भगवान महाकाल के पूजन अर्चन कर माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पदोन्नति में आरक्षण व्यवस्था पर दिए गए फैसले का हर्षोल्लास के साथ स्वागत कर मिठाई वितरण की गई तथा हिंदुस्तान के सभी राजनीतिक दल राज्य में केंद्र सरकार को यह चेतावनी भी दी कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पदोन्नति में आरक्षण विषय पर दिए गए निर्णय पर अब कोई भी राजनीतिक दल व सरकार हस्तक्षेप ना करें, वरना संपूर्ण सवर्ण समाज इसका घोर विरोध करेगा तथा ऐसे राजनीतिक दलों का बहिष्कार करने का निर्णय भी लेगा। मिठाई वितरण एवं हर्षोल्लास कार्यक्रम में अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज अध्यक्ष पंडित सुरेंद्र चतुर्वेदी अधिकारी कर्मचारी संगठन जिला अध्यक्ष श्री अशोक दुबे पंडित जिया लाल शर्मा श्री रामगोपाल शर्मा महेंद्र उपाध्याय वैभव चतुर्वेदी अभिलाषा चतुर्वेदी चंद्रशेखर शर्मा कमलेश शर्मा अजय तिवारी अजय जोशी रविंद्र भारद्वाज सुनील व्यास अरुण शर्मा सेवानिवृत्त कर्मचारी संगठन अध्यक्ष आदि ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी एवं अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित होकर भगवान महाकाल मंदिर पर हर्षोल्लास के साथ मिठाई वितरण कर माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का सम्मान किया ।

Leave a Comment