- भस्म आरती: दिव्य रजत मुकुट और चंदन अर्पित करके किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- महाकाल मंदिर के विस्तार के लिए बड़ा कदम, हटाए गए 257 मकान; महाकाल लोक के लिए सवा दो हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग, चन्दन, रजत चंद्र और आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
इंदौर के हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने की कई वारदातें
उज्जैन : कुछ माह से शहर में लगातार चेन स्नेचिंग की वारदातें हो रही थी। जिसके चलते पुलिस लगातार चेन स्नेचरों का पता लगाने का प्रयास कर रही थी। आरोपियों की धरपकड़ हेतु पुलिस अधीक्षक एम.एस. वर्मा द्वारा टीम का गठन किया गया था।
पत्रकारवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक वर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने भैरवगढ़ में कालिया देह रोड पर किराये के मकान में रहने वाले अजय पिता रामाजी मालवीय को हिरासत में लिया है और उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने कई वारदातों का खुलासा किया। अजय कुलकर्णी का भट्टा इंदौर का निवासी है और उसके खिलाफ इंदौर के परदेसीपुरा, मल्हारगंज, जूनी इंदौर, लसूडिय़ा, विजय नगर, एरोड्रम, देवास के बीएनपी थाने में पूर्व से कई प्रकरण दर्ज हैं। अजय मालवीय काफी दिनों से भैरवगढ़ रोड पर किराये का कमरा लेकर रह रहा था। पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह ढाबला रैहवारी निवासी अपने मुंहबोले जीजा शिवनारायण पिता गणपत मालवीय के साथ वारदात करता था और उसके बाद चेन आदि को किरण पति देवराम पाटीदार के माध्यम से बिकवा देता था। पुलिस ने शिवनारायण मालवीय एवं किरण पाटीदार को भी गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से सोने की तीन चेन वारदात में उपयुक्त एक्टिवा एवं बाइक जब्त की गई है।
यह वारदात कबूली: अजय ने चेन स्नेचिंग की कई वारदातें करना कबूल किया है। जिनमें अनिता बागरवाल पिता गोपाल बागरवाल से २२ नवंबर २०१६ को जीरो पाइंट ब्रिज के समीप, सरोज पति राजेंद्र कुमार जैन से १६ दिसंबर २०१६ को जिनेंद्र विहार कॉलोनी में, दयावती पति कमल किशोर अग्रवाल निवासी रविशंकर नगर से २८ नवंबर २०१६ को, रेणु पति सुमित आनंद निवासी मंगलम अपार्टमेंट नानाखेड़ा से २८ दिसंबर २०१६, मोहनलाल रायकवार निवासी इंदिरा नगर से ८ मार्च २०१७, जमनाबाई पति प्रकाश खण्डेलवाल निवासी रतन एवेन्यू एमआर-५ से ११ मार्च २०१७, शालिनी पति महेश पंडित निवासी तृप्ति विहार कॉलोनी से ११ मार्च २०१७, बुधवारिया निवासी पुष्पा अग्रवाल से २२ मार्च को चेन झपटी, महानंदा नगर में डॉ. मनोरमा निगम से १९ मार्च २०१७ को चेन झपटने का असफल प्रयास।