- एडीएम अनुकूल जैन बने महाकाल मंदिर प्रशासक, पहले भी संभाल चुके हैं जिम्मेदारी; शासन का आदेश आने तक देखेंगे कार्य ...
- भस्म आरती: महाकालेश्वर मंदिर में जयकारों के बीच हुई बाबा महाकाल की दिव्य भस्म आरती, राजा स्वरूप में किया गया भगवान का दिव्य श्रृंगार!
- प्रयागराज कुंभ के लिए मुख्यमंत्री को मिला विशेष आमंत्रण! हरिद्वार से आए निरंजनी अखाड़ा प्रमुख ने मुख्यमंत्री यादव से की भेंट, उज्जैन में साधु-संतों के लिए भूमि आवंटन निर्णय को स्वामी कैलाशानंद ने बताया प्रशंसनीय
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग-चंदन और रजत मुकुट के साथ सजे बाबा महाकाल, भक्तों ने किए अद्भुत दर्शन
- महाकाल के दर पर पहुंचे बी प्राक, भस्म आरती में शामिल होकर लिया आशीर्वाद; करीब दो घंटे तक भगवान महाकाल की भक्ति में दिखे लीन, मंगलनाथ मंदिर में भी की पूजा
इंदौर से महाकाल मंदिर पहुंचने में होगी आसानी:त्रिवेणी से चारधाम रोड 24 मीटर चौड़ा होगा
उज्जैन में इंदौर रोड स्थित त्रिवेणी से चारधाम तक के मार्ग को 12 मीटर के स्थान पर 24 मीटर चौड़ा किया जा रहा है। इससे इंदौर की ओर से महाकाल आने वालों के लिए रास्ता आसान हो जाएगा। इसी तरह कालभैरव मंदिर के पार्किंग का विस्तारीकरण भी शीघ्र शुरू किया जाएगा। उक्त दोनों स्थानों के विस्तारीकरण के लिए आवश्यक जमीन के अधिग्रहण की कार्रवाई पूरी हो चुकी है। इसके बाद जल्द ही सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
एसडीएम संजीव साहू ने बताया कि त्रिवेणी से चारधाम मार्ग का चौड़ीकरण किया जाना है। इंदौर की ओर से श्रद्धालुओं की संख्या सर्वाधिक होती है। साथ ही पार्किंग की समस्या भी आती है। इसके चलते वाहनों की आवाजाही में तकलीफ न हो इसलिए इस रास्ते को चौड़ा किया जा रहा है। इस रास्ते काे चौड़ा करने के लिए 0.313 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित की गई है।
अधिग्रहण वाले रास्ते पर 11 मकान बने हुए हैं। इस जमीन के लिए 98.45 लाख रुपए स्वीकृत कर दिए गए हैं। यह राशि जल्द ही सभी संबंधितों के खाते में डाल दी जाएगी। इसी तरह कालभैरव मंदिर की पार्किंग के लिए आवश्यक 0.909 हेक्टेयर जमीन के भूमि का अधिग्रहण किया गया है। इस जमीन पर दो पक्के मकान व एक ढाबा है। इस जमीन अधिग्रहण के लिए मुआवजा राशि 91.56 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं।