इस वर्ष सायकल पर सैर सपाटा : थीम है सायकल की सवारी, दूर करे बीमारी
Posted on by
उज्जैन। खाकचौक पर इस वर्ष सायकल पर सैर सपाटा का आयोजन किया जा रहा है। आयोजकों ने थीम रखी है सायकल की सवारी दूर करे बीमारी। सुबह गायत्री मंदिर से लेकर खाकचौक तक बड़ी संख्या में लोग अपनी सायकलों से पहुंचे। इस दौरान पूर्व निगम सभापति सोनू गेहलोत और उनकी टीम के अलावा आयोजक भी उपस्थित रहे। खाकचौक पर बने मंच से संचालक ज्वलंत शर्मा द्वारा देशभक्ति के गीत सुनाकर सायकल चलाने आये लोगों का उत्साहवर्धन किया गया।