- Ujjain Simhastha 2028: तैयार हो रहा है मेला क्षेत्र, 12 नए ब्रिज से आवागमन होगा आसान!
- भस्म आरती: बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में हुआ दिव्य श्रृंगार, मोगरे और गुलाब के सुगंधित पुष्प किए गए अर्पित!
- Mahakal Temple: अवैध वसूली के मामले में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, एक आरोपी निकला HIV पीड़ित; सालों से मंदिर में कर रहा था काम ...
- महाकाल मंदिर में बड़ा बदलाव! भस्म आरती में शामिल होना अब हुआ आसान, एक दिन पहले मिलेगा भस्म आरती का फॉर्म ...
- भस्म आरती: मंदिर के पट खोलते ही गूंज उठी 'जय श्री महाकाल' की गूंज, बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर भस्म अर्पित की गई!
उज्जैन:किन्नर ने परिचित महिला का दोस्त से दुष्कर्म कराया
पति ने पत्नी और बेटी को छुड़ाकर थाने में किन्नर व उसके दोस्त के खिलाफ केस दर्ज कराया
उज्जैन।नीलगंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत संजय नगर में रहने वाले किन्नर ने सीहोर की 22 वर्षीय परिचित महिला को घर बुलाकर दोस्त से दुष्कर्म कराया। वीडियो बनाया और धमकाकर कोर्ट में शादी करा दी। महिला का पति उसे तलाश करते हुए बदमाशों तक पहुंचा। पत्नी व 3 वर्ष की बेटी को चंगुल से छुड़ाने के बाद नीलगंगा थाने पहुंचकर किन्नर व उसके दोस्त के खिलाफ 376 सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कराया।
पुलिस ने बताया कि ग्राम ढाबला राय इछावर सीहोर में रहने वाली 22 वर्षीय महिला 3 वर्षीय बेटी के साथ बस से 27 फरवरी को मायके इंदौर जा रही थी। तभी परिचित किन्नर उमा उर्फ ओम निवासी संजय नगर का मोबाइल पर फोन आया। उसने महिला को अपने घर बुलाया। यहां पहले से किन्नर का दोस्त अखिलेश सोलंकी निवासी गोयला बुजुर्ग उन्हेल मौजूद था। सभी ने खाना खाया। खाने में किन्नर ने महिला को नशीला पदार्थ दे दिया।
महिला के साथ अखिलेश सोलंकी ने दुष्कर्म किया जिसका वीडियो किन्नर ने बनाया। सुबह महिला नींद से जागी तो उसने किन्नर से विवाद किया। इस दौरान किन्नर उमा ने मोबाइल में वीडियो दिखाया और महिला को धमकी दी कि किसी को बताया या भागने की कोशिश की तो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे। इसके बाद उमा और अखिलेश ने महिला को कोर्ट ले जाकर जबरन शादी की। अखिलेश महिला को अपने गांव ले गया वहां भी उसके साथ दुष्कर्म किया।
पति और जीजा ढूंढते हुए पहुंचे
महिला अपने पति को मायके जाने का कहकर बेटी के साथ घर से निकली थी, लेकिन मायके नहीं पहुंची। इस पर महिला का पति और जीजा उसे तलाश करते हुए 7 मार्च को उज्जैन आये। उन्हें महिला व बच्ची की जानकारी मिली तो बदमाशों के चंगुल से छुड़ाया और बीती रात नीलगंगा थाने पहुंचकर उमा और अखिलेश के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया।