- उज्जैन में मानवता की मिसाल, शिप्रा आरती के दौरान बिछड़ी बुजुर्ग महिला को उज्जैन पुलिस ने 6 घंटे में ढूंढ निकाला!
- भारतीय टीम के खिलाड़ी नितेश कुमार रेड्डी पहुंचे महाकाल मंदिर, भस्म आरती में हुए शामिल!
- महाकाल की नगरी उज्जैन में RSS का ऐतिहासिक हिंदू सम्मेलन अभियान, 65 बस्तियों में एक साथ आयोजन का लक्ष्य
- महाकाल की नगरी में विदेशी पक्षियों का डेरा, उज्जैन के तालाबों में दर्ज हुईं 67 पक्षी प्रजातियाँ
- Ujjain Latest News: हिंदू सम्मेलन के संदेश को लेकर तीनबत्ती चौराहा पर हुआ सांस्कृतिक आयोजन, मंथन स्टूडियो और उज्जैन लाइव ने किए 2 गीत लॉन्च!
उज्जैन:नागपुर की महिला का गलती से Miss Call आया, युवक को हुआ प्यार
उज्जैन।नागपुर में रहने वाली विधवा महिला के मिसकॉल पर बाढ़ कुम्मेद के तलाकशुदा युवक ने रिटर्न कॉल किया और दोनों के बीच ऐसी बातचीत हुई कि मामला प्यार में बदल गया। 15 दिन पहले दोनों ने शादी भी कर ली लेकिन भाषा समझने में परेशानी के कारण विवाद हुआ और मामला महाकाल थाने पहुंच गया।
एसआई गोपाल सिंह राठौर ने बताया कि नागपुर में रहने वाली (31 वर्षीय) महिला ने गलती से बाढ़कुम्मेद के युवक को मोबाइल पर मिसकॉल कर दिया। युवक ने रिटर्न फोन लगाया और महिला से बातचीत शुरू की। कुछ महीनों तक चली बातचीत प्यार में बदल गयी। दोनों ने शादी का निर्णय किया और 15 दिन पहले दोनों ने शादी भी कर ली। नागपुर से शादी होकर आई विधवा महिला मराठी भाषा बोलती थी, हिंदी बोलने व समझने में परेशानी थी तो दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया।
एसआई राठौर ने बताया कि सोमवार को दोनों महाकाल मंदिर दर्शन के बाद हरसिद्धी मंदिर पहुंचे जहां उनमें विवाद हुआ। युवक ने महिला के साथ मारपीट कर दी तो भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों को लगा कि मामला छेड़छाड़ का है तो पुलिस को सूचना दी। दोनों को थाने लाकर पूछताछ की तो सच्चाई सामने आई। जिसके बाद महिला और युवक के बयान दर्ज कर महिला के परिजनों को सूचना दी और उसे वनस्टेप सेंटर भिजवाया।
मां व भाई आ रहे लेने
एसआई राठौर ने बताया कि विधवा महिला को हिंदी समझने में परेशानी थी। इस कारण मराठी भाषा समझने वाले व्यक्ति को बुलवाकर काउंसिलिंग कराई गई और उसका पता पूछकर परिजनों को सूचना दी। महिला की मां व भाई उसे लेने उज्जैन आ रहे हैं।