- Ujjain: महाकाल लोक और तपोभूमि में खुलेंगे 2 नए थाने, 150 नए पुलिस पदों को मिली मंजूरी ...
- भस्म आरती: राजा स्वरूप में सजे बाबा महाकाल, धारण की शेषनाग का रजत मुकुट, रजत की मुण्डमाल और रुद्राक्ष की माला
- बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रिमी सेन पहुंचीं महाकाल मंदिर, 10 मिनट तक किया जाप!
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग, चन्दन और त्रिपुण्ड अर्पित कर बाबा महाकाल का किया गया दिव्य श्रृंगार!
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का उज्जैन दौरा: राहगीरी में दिखा अनोखा अंदाज! लाठी घुमाई, पंजा लड़ाया और की घुड़सवारी
उज्जैन:नागपुर की महिला का गलती से Miss Call आया, युवक को हुआ प्यार
उज्जैन।नागपुर में रहने वाली विधवा महिला के मिसकॉल पर बाढ़ कुम्मेद के तलाकशुदा युवक ने रिटर्न कॉल किया और दोनों के बीच ऐसी बातचीत हुई कि मामला प्यार में बदल गया। 15 दिन पहले दोनों ने शादी भी कर ली लेकिन भाषा समझने में परेशानी के कारण विवाद हुआ और मामला महाकाल थाने पहुंच गया।
एसआई गोपाल सिंह राठौर ने बताया कि नागपुर में रहने वाली (31 वर्षीय) महिला ने गलती से बाढ़कुम्मेद के युवक को मोबाइल पर मिसकॉल कर दिया। युवक ने रिटर्न फोन लगाया और महिला से बातचीत शुरू की। कुछ महीनों तक चली बातचीत प्यार में बदल गयी। दोनों ने शादी का निर्णय किया और 15 दिन पहले दोनों ने शादी भी कर ली। नागपुर से शादी होकर आई विधवा महिला मराठी भाषा बोलती थी, हिंदी बोलने व समझने में परेशानी थी तो दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया।
एसआई राठौर ने बताया कि सोमवार को दोनों महाकाल मंदिर दर्शन के बाद हरसिद्धी मंदिर पहुंचे जहां उनमें विवाद हुआ। युवक ने महिला के साथ मारपीट कर दी तो भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों को लगा कि मामला छेड़छाड़ का है तो पुलिस को सूचना दी। दोनों को थाने लाकर पूछताछ की तो सच्चाई सामने आई। जिसके बाद महिला और युवक के बयान दर्ज कर महिला के परिजनों को सूचना दी और उसे वनस्टेप सेंटर भिजवाया।
मां व भाई आ रहे लेने
एसआई राठौर ने बताया कि विधवा महिला को हिंदी समझने में परेशानी थी। इस कारण मराठी भाषा समझने वाले व्यक्ति को बुलवाकर काउंसिलिंग कराई गई और उसका पता पूछकर परिजनों को सूचना दी। महिला की मां व भाई उसे लेने उज्जैन आ रहे हैं।