- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
उज्जैन:नागपुर की महिला का गलती से Miss Call आया, युवक को हुआ प्यार
उज्जैन।नागपुर में रहने वाली विधवा महिला के मिसकॉल पर बाढ़ कुम्मेद के तलाकशुदा युवक ने रिटर्न कॉल किया और दोनों के बीच ऐसी बातचीत हुई कि मामला प्यार में बदल गया। 15 दिन पहले दोनों ने शादी भी कर ली लेकिन भाषा समझने में परेशानी के कारण विवाद हुआ और मामला महाकाल थाने पहुंच गया।
एसआई गोपाल सिंह राठौर ने बताया कि नागपुर में रहने वाली (31 वर्षीय) महिला ने गलती से बाढ़कुम्मेद के युवक को मोबाइल पर मिसकॉल कर दिया। युवक ने रिटर्न फोन लगाया और महिला से बातचीत शुरू की। कुछ महीनों तक चली बातचीत प्यार में बदल गयी। दोनों ने शादी का निर्णय किया और 15 दिन पहले दोनों ने शादी भी कर ली। नागपुर से शादी होकर आई विधवा महिला मराठी भाषा बोलती थी, हिंदी बोलने व समझने में परेशानी थी तो दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया।
एसआई राठौर ने बताया कि सोमवार को दोनों महाकाल मंदिर दर्शन के बाद हरसिद्धी मंदिर पहुंचे जहां उनमें विवाद हुआ। युवक ने महिला के साथ मारपीट कर दी तो भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों को लगा कि मामला छेड़छाड़ का है तो पुलिस को सूचना दी। दोनों को थाने लाकर पूछताछ की तो सच्चाई सामने आई। जिसके बाद महिला और युवक के बयान दर्ज कर महिला के परिजनों को सूचना दी और उसे वनस्टेप सेंटर भिजवाया।
मां व भाई आ रहे लेने
एसआई राठौर ने बताया कि विधवा महिला को हिंदी समझने में परेशानी थी। इस कारण मराठी भाषा समझने वाले व्यक्ति को बुलवाकर काउंसिलिंग कराई गई और उसका पता पूछकर परिजनों को सूचना दी। महिला की मां व भाई उसे लेने उज्जैन आ रहे हैं।