- Ujjain Simhastha 2028: तैयार हो रहा है मेला क्षेत्र, 12 नए ब्रिज से आवागमन होगा आसान!
- भस्म आरती: बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में हुआ दिव्य श्रृंगार, मोगरे और गुलाब के सुगंधित पुष्प किए गए अर्पित!
- Mahakal Temple: अवैध वसूली के मामले में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, एक आरोपी निकला HIV पीड़ित; सालों से मंदिर में कर रहा था काम ...
- महाकाल मंदिर में बड़ा बदलाव! भस्म आरती में शामिल होना अब हुआ आसान, एक दिन पहले मिलेगा भस्म आरती का फॉर्म ...
- भस्म आरती: मंदिर के पट खोलते ही गूंज उठी 'जय श्री महाकाल' की गूंज, बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर भस्म अर्पित की गई!
उज्जैन:पिता ने नाबालिग बेटी का 4 लाख में कर दिया सौदा
नीलगंगा पुलिस ने पिता और दो महिलाओं सहित पति के खिलाफ दर्ज किया प्रकरण, सभी गिरफ्तार
उज्जैन।प्रकाश नगर में रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी का उसी के पिता ने 4 लाख में उदयपुर के व्यक्ति से सौदा किया और परिजनों के साथ बेटी को उदयपुर के गांव में ले जाकर मंदिर में विवाह कर दिया। बेटी ने विरोध किया लेकिन पिता ने कुछ दिन बाद दूसरी शादी कर देने का आश्वासन दिया। किशोरी बहाने से घर लौट आई और कल चाइल्ड लाइन पहुंचकर आपबीती सुनाने के बाद नीलगंगा थाने में पिता और दो महिलाओं सहित पति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया।
पुलिस ने बताया कि प्रकाश नगर हनुमान मंदिर के पास रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी को उसके पिता व अन्य परिजन बहाने से उदयपुर के खैरवाड़ा गांव ले गये। दिनांक 24.11.2020 को गांव में स्थित शिव मंदिर में संजय कलाल से शादी कराने लगे। किशोरी ने इसका विरोध किया तो पिता ने कहा कि मैंने लड़के से 4 लाख रुपये लिये हैं। शादी तो करना पड़ेगी। कुछ दिन बाद दूसरी जगह शादी करा दूंगा। परिजन किशोरी की शादी के बाद उसे संजय कलाल के पास छोड़कर उज्जैन आ गये।
उधर संजय कलाल ने किशोरी के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाये। विरोध करने पर संजय ने कहा कि तेरे बाप को 4 लाख रुपये दिये हैं। कुछ दिनों तक किशोरी संजय के कब्जे में रही और 8 दिसंबर को बहन की शादी का बहाना बनाकर संजय के साथ उज्जैन मायके आई। यहां संजय उसे छोड़कर चला गया। 12 दिसंबर को वह किशोरी को वापस लेने आने वाला था। किशोरी ने घर वालों के सामने नाना के घर जाने का बहाना बनाया और अपनी परिचित आंटी के घर चली गई जिन्हें आपबीती सुनाई और चाइल्ड लाइन फोन किया।
अधिकारी ही पहुंचे थाने लेकर
किशोरी चाइल्ड लाइन के अधिकारी दीपाली व जितेश दुबे के साथ नीलगंगा थाने पहुंची। उसने अपने पिता मदन सहित दो आंटी संगीता व खुश्बू की शिकायत करते हुए आपबीती सुनाई। पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर अलग-अलग धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।