- तराना में दो दिन हिंसा और तनाव के बाद हालात सामान्य: आगजनी, पथराव और तोड़फोड़ में बसें-कारें जलीं, 19 गिरफ्तार; पुलिस तैनाती जारी
- 77वें गणतंत्र दिवस के लिए उज्जैन तैयार: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव फहराएंगे तिरंगा, कार्तिक मेला ग्राउंड में पहली बार होगा जिला स्तरीय आयोजन
- महाकाल मंदिर में शनिवार तड़के खुले पट, भस्म आरती में साकार रूप में दिए बाबा ने दर्शन
- बसंत पंचमी पर सांदीपनि आश्रम में विद्यारंभ संस्कार, भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षास्थली में गूंजे पहले अक्षर
- बसंत पंचमी पर महाकाल दरबार पीले रंग में सजा, आज से होली तक रोज अर्पित होगा गुलाल
उज्जैन:पिता ने नाबालिग बेटी का 4 लाख में कर दिया सौदा
नीलगंगा पुलिस ने पिता और दो महिलाओं सहित पति के खिलाफ दर्ज किया प्रकरण, सभी गिरफ्तार
उज्जैन।प्रकाश नगर में रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी का उसी के पिता ने 4 लाख में उदयपुर के व्यक्ति से सौदा किया और परिजनों के साथ बेटी को उदयपुर के गांव में ले जाकर मंदिर में विवाह कर दिया। बेटी ने विरोध किया लेकिन पिता ने कुछ दिन बाद दूसरी शादी कर देने का आश्वासन दिया। किशोरी बहाने से घर लौट आई और कल चाइल्ड लाइन पहुंचकर आपबीती सुनाने के बाद नीलगंगा थाने में पिता और दो महिलाओं सहित पति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया।
पुलिस ने बताया कि प्रकाश नगर हनुमान मंदिर के पास रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी को उसके पिता व अन्य परिजन बहाने से उदयपुर के खैरवाड़ा गांव ले गये। दिनांक 24.11.2020 को गांव में स्थित शिव मंदिर में संजय कलाल से शादी कराने लगे। किशोरी ने इसका विरोध किया तो पिता ने कहा कि मैंने लड़के से 4 लाख रुपये लिये हैं। शादी तो करना पड़ेगी। कुछ दिन बाद दूसरी जगह शादी करा दूंगा। परिजन किशोरी की शादी के बाद उसे संजय कलाल के पास छोड़कर उज्जैन आ गये।
उधर संजय कलाल ने किशोरी के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाये। विरोध करने पर संजय ने कहा कि तेरे बाप को 4 लाख रुपये दिये हैं। कुछ दिनों तक किशोरी संजय के कब्जे में रही और 8 दिसंबर को बहन की शादी का बहाना बनाकर संजय के साथ उज्जैन मायके आई। यहां संजय उसे छोड़कर चला गया। 12 दिसंबर को वह किशोरी को वापस लेने आने वाला था। किशोरी ने घर वालों के सामने नाना के घर जाने का बहाना बनाया और अपनी परिचित आंटी के घर चली गई जिन्हें आपबीती सुनाई और चाइल्ड लाइन फोन किया।
अधिकारी ही पहुंचे थाने लेकर
किशोरी चाइल्ड लाइन के अधिकारी दीपाली व जितेश दुबे के साथ नीलगंगा थाने पहुंची। उसने अपने पिता मदन सहित दो आंटी संगीता व खुश्बू की शिकायत करते हुए आपबीती सुनाई। पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर अलग-अलग धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।