उज्जैन। सोहराबुद्दीन के भाई की सिक्यूरिटी में लगे 15 वीं बटालियन के प्रधान आरक्षक की ड्यूटी पर मृत्यु हो गई। परिजन शव लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे जहां पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया।जगदीशचंद्र पिता लक्ष्मीनारायण 58 वर्ष निवासी रतलाम 15वीं बटालियन की ए कंपनी में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ थे और पिछले 2-3 माह से सोहराबुद्दीन के भाई रूवाबुद्दीन की सुरक्षा में उनके झिरन्या स्थित निवास पर ड्यूटी कर रहे थे। जगदीशचंद्र के परिजनों ने बताया कि ड्यूटी के दौरान ही उन्हें चक्कर आये और बेहोश हो गये। उन्हें पहले नागदा सरकारी अस्पताल ले गये जहां से उज्जैन रैफर किया गया। यहां निजी अस्पताल में परीक्षण के बाद डॉक्टर ने जगदीशचंद्र को मृत घोषित कर दिया। मृतक की दो पुत्री व एक पुत्र हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।