- उज्जैन में मानवता की मिसाल, शिप्रा आरती के दौरान बिछड़ी बुजुर्ग महिला को उज्जैन पुलिस ने 6 घंटे में ढूंढ निकाला!
- भारतीय टीम के खिलाड़ी नितेश कुमार रेड्डी पहुंचे महाकाल मंदिर, भस्म आरती में हुए शामिल!
- महाकाल की नगरी उज्जैन में RSS का ऐतिहासिक हिंदू सम्मेलन अभियान, 65 बस्तियों में एक साथ आयोजन का लक्ष्य
- महाकाल की नगरी में विदेशी पक्षियों का डेरा, उज्जैन के तालाबों में दर्ज हुईं 67 पक्षी प्रजातियाँ
- Ujjain Latest News: हिंदू सम्मेलन के संदेश को लेकर तीनबत्ती चौराहा पर हुआ सांस्कृतिक आयोजन, मंथन स्टूडियो और उज्जैन लाइव ने किए 2 गीत लॉन्च!
उज्जैन:बेगम बाग में बदमाश के मकान पर चली जेसीबी
पुलिस और नगर निगम की टीम के साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों ने गुरुवार को बेगम बाग में एक बदमाश के मकान पर जेसीबी चलाकर उसे जमींदोज कर दिया। माफिया और बदमाशों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में एक और बदमाश की काली कमाई से बनाए गए निर्माण को धराशाई कर दिया गया।
उज्जैन। बेगम बाग निवासी कुख्यात बदमाश तथा मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले आरोपी के 4 मंजिला मकान को उज्जैन पुलिस और नगर निगम की टीम ने जमींदोज कर दिया। कार्रवाई के पहले बेगम बाग में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी अवैध निर्माण की तोड़ने की कार्रवाई पर नजर रखे हुए थे।
गुरुवार दोपहर में बेगम बाग निवासी भूरा पिता बाबू खां भिष्टि के खिलाफ उज्जैन के महाकाल थाना के साथ अन्य थानों में 1 दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार भूरा पर चरस गांजा अफीम की तस्करी के साथ-साथ मारपीट और चोरी के प्रकरण दर्ज हैं। आपराधिक गतिविधि में लिप्त होने के कारण उसने अपनी काली कमाई से बेगम बाग में 4 मंजिला मकान खड़ा कर लिया है। मकान का निर्माण पूर्ण रूप से अवैध होने के कारण नगर निगम की रिमूवल गैंग ने तीन जेसीबी और कर्मचारियों की सहायता से उसे धराशाई कर दिया। कार्रवाई को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग भी जुट गए थे।
2 घंटे पहले तैनात किया गया पुलिस बल
गौरतलब है कि बेगम बाग कॉलोनी तन बस्ती होने के कारण आसपास कई लोग आसानी से जमा हो जाते हैं। बदमाश के मकान को तोड़ने के दौरान होने वाले संभावित विरोध के चलते 2 घंटे पहले ही बेगम बाग और आसपास के क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। कार्रवाई में चार थानों की पुलिस मौके पर मौजूद थी। पुलिस जवान पूरी तैयारी के साथ तैनात किए गए थे।
एनएसए के तहत बंद है जेल में
एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि बदमाश भूरा के खिलाफ कई प्रकरण दर्ज हैं। हालांकि वह अभी एनएसए की कार्रवाई के तहत इंदौर की जेल में बंद है। मकान का निर्माण अवैध रूप से किया गया है जिसके तहत नगर निगम की गेंद द्वारा अवैध निर्माण को हटाया जा रहा है। कार्रवाई के पहले निगम की गैंग ने अवैध निर्माण पर नोट लगा दिया गया था।