उज्जैन:लॉकडाउन से है बंद, प्राधिकरण ने नगर निगम के हैंडओवर किए दो उद्यान

दो दिनों बाद आमजन के लिए खुलेगा अटल अनुभूति उद्यान

उज्जैन।विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित अटल अनुभूति उद्यान व ईस्कॉन मंदिर के पीछे स्थित राजीव गांधी उद्यान को मेंटेनेंस के लिये अब नगर निगम के सुपुर्द कर दिया गया है। लॉकडाऊन के पहले से बंद किये गये उक्त दोनों उद्यान अब भी बंद हैं। नगर निगम द्वारा इनकी सफाई कराई जा रही है और आगामी दो दिनों बाद इन उद्यानों को आमजन के लिये खोल दिया जायेगा।

कोरोना नियमों के अंतर्गत शहर के चकोर पार्क, कालिदास उद्यान, गांधी उद्यान सहित अन्य पार्कों को आमजन के आवागमन के लिये खोल दिया गया है लेकिन लॉकडाऊन के बाद से आज तक अटल अनुभूति उद्यान और राजीव गांधी उद्यान बंद पड़े हैं। विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित उक्त दोनों उद्यानों को अनलॉक के बाद भी नहीं खोलने के पीछे वजह थी कि प्राधिकरण द्वारा उद्यानों नगर निगम के हैंडओवर किया जाना था। निगम अधिकारियों ने बताया कि उक्त दोनों उद्यानों को आगामी दो वर्षों के लिये नगर निगम को हैंडओवर की कार्यवाही पूरी हो चुकी है। फिलहाल प्राधिकरण द्वारा एक वर्ष के मेंटेनेंस के 11 लाख 40 हजार रुपये निगम को दिये गये हैं। इसके अंतर्गत अब निगम के कर्मचारियों द्वारा उद्यान की सुरक्षा और रखरखाव किया जायेगा।

इसलिये पहुंचते हैं आमजन
अटल अनुभूति उद्यान मुख्य रूप से दिव्यांगजनों के लिये निर्मित किया गया था। प्रदेश में विशेष रूप से दिव्यांगजनों के लिये बना यह दूसरा पार्क है जहां श्रवण, दृष्टि बाधित के अलावा शारीरिक रूप से दिव्यांगजन पहुंचकर उपकरणों की अनुभूति कर सकते हैं। यहां आमजन के लिये भी व्यायाम के विभिन्न उपकरण लगे हैं, इसी प्रकार राजीव गांधी उद्यान में भी व्यायाम के उपकरण होने के कारण सुबह शाम बड़ी संख्या में आमजन पहुंचते हैं।

उद्यान का सफाई कार्य शुरु हुआ
नगर निगम को प्राधिकरण द्वारा भुगतान किये जाने के बाद अब अटल अनुभूति उद्यान व राजीव गांधी उद्यान की सफाई का काम शुरू हो चुका है। पेड़ों की छंटाई से लेकर घास भी लेवल में की जा रही है। संभावना है कि आगामी दो दिनों में उक्त दोनों उद्यान आमजन के आवागमन के लिये खुल जाएंगे।

इनका कहना
विकास प्राधिकरण से मेंटेनेंस की राशि नगर निगम को प्राप्त हो चुकी है, दोनों उद्यानों में सफाई कार्य चल रहा है। दो दिनों बाद आमजन के लिये उद्यान खोल दिये जाएंगे। आगे दोनों उद्यानों का रख-रखाव भी नगर निगम द्वारा ही किया जायेगा।

Leave a Comment