उज्जैन:सभी वार्डों में डोर-टू-डोर होगी जांच

उज्जैन:नगर निगम क्षेत्र में कोविड-19 की चुनौती से निपटने हेतु उज्जैन नगर के सभी 54 वार्डों में कार्यरत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की 187 आशा कार्यकर्ताओ, महिला एवं बाल विकास विभाग की 375 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा वार्ड के रहवासियों से मिलकर सर्दी, खांसी एवं बुखार के साथ सांस लेने में परेशानी तथा ब्लडप्रेशर, शुगर एवं अस्थमा बीमारी के लक्षण वाले व्यक्तियों की जानकारी एकत्रित करने हेतु डोर -टू-डोर सर्वे किया जाना है,ताकि उनको अतिशीघ्र उपचार दिलाया जा सके।

इस हेतु नियुक्त सर्वे दल द्वारा अपने-अपने निर्धारित वार्ड में सर्वे किया जावेगा। सर्वे दल को स्थानीय नागरिकों, पुलिस प्रशासन, स्थानीय वार्ड पार्षद एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा अपेक्षित सहयोग प्रदान किये जाने की अपील की गई है।

Leave a Comment