- श्री महाकालेश्वर मंदिर में एंट्री का हाईटेक सिस्टम हुआ लागू, RFID बैंड बांधकर ही श्रद्धालुओं को भस्म आरती में मिलेगा प्रवेश
- कार्तिक पूर्णिमा आज: उज्जैन में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, माँ क्षिप्रा में स्नान के साथ करते हैं सिद्धवट पर पिंडदान
- भस्म आरती: भांग, चन्दन और मोतियों से बने त्रिपुण्ड और त्रिनेत्र अर्पित करके किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- Ujjain: बैकुंठ चतुर्दशी आज, गोपाल मंदिर पर होगा अद्भुत हरि-हर मिलन; भगवान विष्णु को जगत का भार सौंपेंगे बाबा महाकाल
- भस्म आरती: रजत सर्प, चंद्र के साथ भांग और आभूषण से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार, श्रद्धालुओं ने लिया भगवान का आशीर्वाद
उज्जैन का मौसम बदला:एकाएक शुरू हुई तेज बारिश, सुबह से छाए थे बादल
उज्जैन में गुरुवार को शहर का मौसम एकाएक बदल गया। शाम 3.45 बजे अचानक बारिश शुरू हो गई। पहले हल्की बूंदाबांदी हुई फिर तेज बारिश होने लगी। हालांकि बादल दो दिनों से छाए हुए थे और हल्की हवा भी चल रही थी, लेकिन एकाएक तेज बारिश ने मौसम ही बदल दिया। बारिश करीब आधे घंटे बाद थम गई।
मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए उज्जैन में बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। दरअसल इस बार अब तक वेस्टर्न डिस्टरबेंस फिलहाल सक्रिय नहीं हुआ है। इसके साथ अगर कोई सिस्टम बनता है तो नमी मिलती है। नमी मिलने के साथ ही बारिश और मावठा गिरता है।
मौसम विभाग का कहना है कि इस बार प्रदेश भर में सूखी हवाएं चल रही है। ओस ना गिरने के चलते सूखी सर्दी पड़ रही है। हवा में नमी ना होने की वजह से ही ओस इस बार अब तक नजर नहीं आ रही है।
हवा की रफ्तार 10 किमी प्रति घंटा –
गुरुवार दोपहर 3.45 बजे शुरू हुई बारिश के पहले हवाएं चलना भी शुरू हो गई थीं। ये हवाएं बारिश के दौरान भी चलती रहीं। मौसम विभाग ने इनकी गति 10 किमी प्रति घंटे की बताई है। बारिश और हवा के कारण शाम तक जनजीवन अस्त व्यस्त हो सकता है।