- श्री महाकालेश्वर मंदिर में एंट्री का हाईटेक सिस्टम हुआ लागू, RFID बैंड बांधकर ही श्रद्धालुओं को भस्म आरती में मिलेगा प्रवेश
- कार्तिक पूर्णिमा आज: उज्जैन में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, माँ क्षिप्रा में स्नान के साथ करते हैं सिद्धवट पर पिंडदान
- भस्म आरती: भांग, चन्दन और मोतियों से बने त्रिपुण्ड और त्रिनेत्र अर्पित करके किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- Ujjain: बैकुंठ चतुर्दशी आज, गोपाल मंदिर पर होगा अद्भुत हरि-हर मिलन; भगवान विष्णु को जगत का भार सौंपेंगे बाबा महाकाल
- भस्म आरती: रजत सर्प, चंद्र के साथ भांग और आभूषण से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार, श्रद्धालुओं ने लिया भगवान का आशीर्वाद
दूसरे डोज में प्रदेश में सबसे तेज उज्जैन
कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे डोज का विशेष महाअभियान आज गुरूवार 18 नवम्बर को उज्जैन जिले में सुबह 9 बजे शुरू हुआ। उज्जैन में रात 9 बजे तक प्रदेश में सबसे ज्यादा वैक्सीन लगाए गए। 75 हजार से अधिक डोज लगाकर उज्जैन में प्रदेश में सबसे आगे निकल गया। हालांकि वैक्सीनेशन रात तक चलता रहेगा। उज्जैन के बाद इंदौर जिले में 37 हजार और देवास में आज एक ही दिन में 25 हजार डोज लगाए जा चुके हैं।
दोपहर 2 बजे जिले के 33 हजार से ज्यादा लोगों को कोरोना के वेक्सीन लगाए जा चुके हैं। आज जिले में लगभग 450 टीकाकरण केन्द्रों पर लोगों को सेकंड डोज लगाया जा रहा है। आज एक ही दिन में एक लाख 36 हजार 537 लोगों को सेकंड डोज लगाये जाने का लक्ष्य रखा गया है।
गुरुवार को दोपहर 2 बजे तक सबसे ज्यादा 281 वैक्सीन नागदा की राजपूत धर्मशाल में लगाए गए। जबकि सौ से ज्यादा सेंटर पर तो वैक्सीन का खाता भी नहीं खुला। कलेक्टर आशीषसिंह ने बताया कि जिले में दो लाख 77 हजार 796 लोग ऐसे हैं, जो पहला डोज लगाने के बाद दूसरे हेतु पात्र हो गये हैं। इनमें से आज 18 नवम्बर को जिले में एक लाख 36 हजार 537 लोगों को दूसरा डोज लगाने का टारगेट तय किया है। कलेक्टर ने विशेष महाअभियान में सेकंड डोज लगवाने के आवश्यक दिशा-निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये हैं।
कहां कितने लोगों को दूसरा टीका लगाने का टारगेट –
उज्जैन शहरी : 28891
उज्जैन ग्रामीण : 8504
बड़नगर : 18693
घट्टिया : 9636
नागदा-खाचरौद : 33535
महिदपुर : 18585
तराना : 18693