- भस्म आरती: मस्तक पर सूर्य, भांग, चन्दन और त्रिपुण्ड अर्पित कर किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- भस्म आरती: बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार त्रिपुण्ड, भांग, चन्दन अर्पित करके किया गया!
- भस्म आरती: राजा स्वरूप में सजे बाबा महाकाल, त्रिपुण्ड, त्रिनेत्र, चन्दन और फूलों की माला अर्पित कर किया गया दिव्य श्रृंगार
- बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए 'गदर 2' के अभिनेता उत्कर्ष शर्मा, लगभग दो घंटे तक महाकाल की भक्ति में दिखे लीन; उत्कर्ष बोले- मेरे लिए बेहद अद्भुत अनुभव!
- भस्म आरती: वैष्णव तिलक, चन्दन का चंद्र, आभूषण अर्पित कर बाबा महाकाल का किया गया गणेश स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
उज्जैन की 7 सीटों पर मुकाबला रोचक; 2 सीट पर एक ही नाम के 2 प्रत्याशी, 1 पर पति-पत्नी भी मैदान में
सार
विस्तार
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में इस बार उज्जैन जिले की सातों विधानसभा सीटों पर चुनाव कुछ रोचक रहने वाला है। निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार, 30 अक्टूबर तक सातों विधानसभा सीट से कुल 79 प्रत्याशी 109 नामांकन दर्ज करवा चुके हैं। इस चुनाव में अंत तक कौन डटा रहेगा, यह तो अभी किसी को पता नहीं है। लेकिन 30 अक्टूबर तक निर्वाचन अधिकारी के समक्ष भरे गए नामांकन ने अभी यह स्थिति तो स्पष्ट कर दी है कि चुनावी मैदान में इस बार कौन किसके आमने-सामने होगा।
दो सीटों पर एक ही नाम के दो प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन
तराना विधानसभा क्षेत्र की बात की जाए तो इस बार इस सीट से कुल 11 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी का आमना सामना तो बाद में होगा। लेकिन इस विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी महेश परमार ने जहां अपना नामांकन दर्ज करवाया है। वहीं, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भी एक अन्य महेश परमार ने नामांकन दर्ज करवा दिया है। ऐसा ही कुछ महिदपुर विधानसभा क्षेत्र में भी देखने को मिला है। जहां से भाजपा प्रत्याशी और विधायक बहादुर सिंह अपना नामांकन दर्ज करवाया है। वहीं, इस विधानसभा सीट से 19 प्रत्याशियों द्वारा दर्ज करवाए गए नामांकन में एक निर्दलीय प्रत्याशी बहादुर सिंह भी है।
तराना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार, महिदपुर से भाजपा प्रत्याशी बहादुर सिंह और महिदपुर से कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश जैन बोस
एक ही सीट पर पति-पत्नी हुए आमने-सामने
उज्जैन जिले की इन सात विधानसभा सीटों में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम के प्रत्याशियों का निर्दलीय प्रत्याशी उतारने का मामला तो सुर्खियों में बना ही हुआ है। लेकिन महिदपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस से प्रत्याशी बनाए गए दिनेश जैन बोस की पत्नी मधु दिनेश जैन बोस भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में इस चुनाव में अपना भाग्य आजमा रही हैं। कुल मिलाकर पति और पत्नी दोनों ही इस चुनाव में आमने-सामने हैं।
79 में से सिर्फ तीन महिला प्रत्याशियों ने भरा नामांकन
वर्तमान में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टी महिलाओं के सम्मान और उनके अधिकारों को लेकर राजनीति करने का दावा कर रही हैं। लेकिन उज्जैन जिले में सातों विधानसभा सीटो पर दर्ज करवाए गए नामांकन पर नजर दौड़ाई जाए तो पता चलेगा कि इन 79 नामांकन में सिर्फ तीन महिला प्रत्याशियों ने ही अपना नामांकन दर्ज करवाया है। इनमें उज्जैन उत्तर से कांग्रेस की प्रत्याशी माया राजेश त्रिवेदी, महिदपुर से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मधु दिनेश जैन बोस और बड़नगर से बहुजन मुक्ति पार्टी की गंगाबाई ने नामांकन दर्ज करवाया है।
मालामाल कालूहेड़ा ने पूर्व सांसद को ही दे दिया 55 लाख का कर्ज
उज्जैन उत्तर से भारतीय जनता पार्टी ने इस बार छह बार के विधायक पारस जैन का टिकट काटकर अनिल जैन कालूहेड़ा पर भरोसा जताया है। लेकिन भाजपा के यह प्रत्याशी कितने मालामाल हैं। इस बात की जानकारी उनके द्वारा निर्वाचन अधिकारी को जमा करवाए गए फॉर्म से पता चलती है। निर्वाचन अधिकारी को दी गई जानकारी में उनके द्वारा बताया गया है कि उनकी कुल चल-अचल संपत्ति लगभग 6.5 करोड़ रुपये है। इस संपत्ति में से उन्होंने आधा दर्जन लोगों को लगभग एक करोड़ 32 लाख रुपये उधार दे रखे हैं। इन कर्जदारों में पूर्व सांसद और वर्तमान में आलोट से भाजपा प्रत्याशी डॉ. चिंतामणि मालवीय का भी नाम है जो कि लगभग 55 लाख के कर्जदार हैं।
इन विधानसभा सीटों पर दर्ज हुए इतने नामांकन
उज्जैन उत्तर विधानसभा से 12 नामांकन
उज्जैन दक्षिण विधानसभा से 12 नामांकन
तराना विधानसभा से 11 नामांकन
नागदा विधानसभा से 16 नामांकन
घटिया विधानसभा से 12 नामांकन
महिदपुर विधानसभा से 19 नामांकन
बड़नगर विधानसभा से 27 नामांकन