उज्जैन के 16 वर्षीय अलाप को बैडमिंटन में स्टेट ओपन सीनियर चैम्पियन का खिताब

उज्जैन| चंद्रशेखर सिंह स्मृति मध्यप्रदेश राज्य ओपन सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता रीवा में आयोजित की गई। फाइनल मुकाबला सोमवार को हुआ। इसमें उज्जैन के 16 वर्षीय खिलाड़ी अलाप मिश्र ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब जीता। उन्होंने फायनल मुकाबले में धार के आजाद यादव को तीन गेम में 21-18, 19-21, 21-11 से पराजित किया। अलाप को प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट का खिताब भी मिला।

Leave a Comment