उज्जैन को ओर भी ट्रेनों की मिल सकती है सौगात

उज्जैन-फतेहाबाद-इंदौर ट्रैक से लाभ, चित्तौडग़ढ़ के लिए मेमू ट्रेनों की उम्मीद

26 नवंबर को महाप्रबंधक आलोक कंसल चित्तौडग़ढ़-रतलाम खंड का निरीक्षण करेंगे

 

उज्जैन।उज्जैन-फतेहाबाद-इंदौर ट्रैक उज्जैन के लिए सौगातों का पिटारा खोलने वाला है। आने वाले दिनों में उज्जैन को बड़ी सौगात के तौर पर चित्तौडग़ढ़ के लिए मेमू ट्रेनें मिलने की उम्मीद है। इसके लिए रेलवे का रतलाम मंड़ल सतत प्रयास कर रहा है। फतेहाबाद ट्रेक उद्घाटन को लेकर उज्जैन में व्यापक तैयारी की जा रही है।

15 नवंबर को उज्जैन-फतेहाबाद-इंदौर के बीच मेमू ट्रेन का वर्चुअल उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। उज्जैन-फतेहाबाद-इंदौर ट्रैक के प्रारंभ होने से 15 नवंबर के बाद उज्जैन को रेलवे की दो बड़ी सौगातें मिल सकती हैं। इसमें सबसे बड़ी इंदौर के लिए दो मेमू ट्रेन चलना है। चित्तौडग़ढ़ के लिए भी उज्जैन से मेमू ट्रेन चल सकती है। रतलाम रेल मंडल के पास इसके लिए दो रैक उपलब्ध हैं। हालांकि अभी दोनों ट्रेनें किस दिन से ट्रैक पर चलेंगी इस बारे में शेड्यूल अधिकृत रूप से जारी नहीं किया गया है। फतेहाबाद ट्रेक के उद्घाटन समारोह के लिए उज्जैन प्लेटफार्म नंबर 1 पर मेगा स्क्रीन लगाई जा रही है।

उज्जैन से इंदौर का किराया 40 रुपए

फतेहाबाद ट्रैक पर उज्जैन-इंदौर पैसेंजर ट्रेन में मेल-एक्सप्रेस ट्रेन का किराया लगेगा। इंदौर तक का किराया 40 रु होगा। उज्जैन से चिंतामण गणेश का किराया 30 रु. और लेकोड़ा, फतेहाबाद, बालौदा टाकुन, अजनोद, पालिया, लक्ष्मीबाई नगर तक का किराया 35 रु. होगा।

15 नवंबर को उज्जैन-फतेहाबाद-इंदौर के बीच मेमू ट्रेन का वर्चुअल उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कंसल 26 नवंबर को रतलाम रेल मंडल के चित्तौडग़ढ़-रतलाम खंड का निरीक्षण करेंगे। रेलवे का प्रयास है कि पश्चिम रेलवे जीएम के निरीक्षण से पहले यात्रियों को इस ट्रेन की सुविधा मिल जाए। पश्चिम रेलवे ने इसका शेड्यूल अभी तक फाइनल नहीं किया है। बता दें कि 2016 में पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक ने चित्तौडग़ढ़-रतलाम सेक्शन का निरीक्षण किया था। पांच साल बाद जीएम आलोक कंसल भी वही सेक्शन देखेंगे।

इंदौर-पटना प्लेटफॉर्म नं 5, ओखा-गोरखपुर 6 पर आएगी

रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण उज्जैन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर भी देखा जा सकेगा। इसके लिए तैयारियां हो गई हैं। साथ ही सोमवार को तीन ट्रेन के प्लेटफॉर्म में बदलाव किया है। पीआरओ के अनुसार इंदौर-पटना प्लेटफॉर्म नंबर-5, ओखा-गोरखपुर प्लेटफॉर्म नंबर-6 और बांद्रा-गोरखपुर प्लेटफॉर्म नंबर-4 पर आएगी। यह तीनों ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर आती थी। उनका कहना है कि यह बदलाव एक दिन के लिए किया है। प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर माल गोदाम के पास बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी।

इंदौर से वाराणसी के मध्य साप्ताहिक एक्सप्रेस

वाराणसी से इंदौर के मध्य वाराणसी इंदौर वाराणसी माहाकाल सुपर फास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस का परिचालन किया जाएगा। गाड़ी संख्या 82403 वाराणसी इंदौर सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस 14 नवंबर 2021 को वाराणसी से 15.15 बजे चलकर, रतलाम मंडल के उज्जैन जंक्शन (07.05/07.15) होते हुये सोमवार को 09.05 बजे इंदौर स्टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 82404 इंदौर वाराणसी सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस 15 नवंबर 2021 को इंदौर से 10.15 बजे चलकर, रतलाम मंडल के उज्जैन जंक्शन (11.15/11.25) होते हुये मंगलवार को 04.00 बजे वाराणसी स्टेशन पहुंचेगी।

रतलाम मंडल ने 106 ट्रेनों से हटाया स्पेशल स्टेट्स,कम किराया लगेगा

रतलाम मंडल से चलने या गुजरने वाली 106 यात्री ट्रेन 15 नवंबर से सामान्य नंबर और किराये से चलने लगेंगी। हालांकि इनमें से अधिकांश अभी चल रही हैं लेकिन स्पेशल स्टेट्स होने से नंबर 0 से शुरू होते थे, अब 1 से शुरू होंगे। वहीं न्यूनतम किराया 30 रुपए की जगह 10 रुपए लगेगा। इनमें 76 ट्रेन रतलाम स्टेशन से गुजरने वाली और 26 ट्रेन इंदौर व डॉ. आंबेडकर नगर स्टेशन से चलने वाली हैं। वहीं लॉकडाउन में शुरू की 4 नई गाडिय़ां भी शामिल हैं। इनके टाइम टेबल में कोई बदलाव नहीं किया है। पूरी ट्रेन आरक्षित नहीं रहेंगी, यानी यात्री सामान्य कोच में जनरल टिकट पर यात्रा कर सकेंगे। 22 मार्च 2020 को जनता कर्फ्यू के बाद से बंद की गई ट्रेनों को रेलवे ने 1 जून 2020 से स्पेशल रूप से शून्य नंबर से चलाया था। वह स्पेशल किराए के साथ आरक्षित रूप से। सोमवार से ट्रेनों का यह स्पेशल स्टेटस नहीं रहेगा।

यह ट्रेन कल से पुराने नंबर पर चलने लगेगी-

12227 मुंबई सेंट्रल-इंदौर,

12228 इंदौर-मुंबई सेंट्रल,

12961 मुंबई सेंट्रल-इंदौर,

12962 इंदौर-मुंबई सेंट्रल,

19309 गांधीनगर-इंदौर,

19310 इंदौर-गांधीनगर,

19319 वेरावल-इंदौर,

19320 इंदौर-वेरावल,

19329 इंदौर-उदयपुर,

19330 उदयपुर-इंदौर,

19331 कोच्चुवेली-इंदौर,

19332 इंदौर-कोच्चुवेली,

19333 इंदौर-बिकानेर,

19334 बिकानेर-इंदौर,

19337 इंदौर-दिल्ली सराय रोहिल्ला,

19338 दिल्ली सराय रोहिल्ला-इंदौर,

59393 दाहोद-भोपाल, 59394 भोपाल-दाहोद,

22943 दांैड-इंदौर,22944 इंदौर-दौंड़ के साथ ही रतलाम मंडल की 106 ट्रेनों के नबंर पहले वाले कर दिए गए है।

Leave a Comment