- प्रयागराज कुंभ के लिए मुख्यमंत्री को मिला विशेष आमंत्रण! हरिद्वार से आए निरंजनी अखाड़ा प्रमुख ने मुख्यमंत्री यादव से की भेंट, उज्जैन में साधु-संतों के लिए भूमि आवंटन निर्णय को स्वामी कैलाशानंद ने बताया प्रशंसनीय
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग-चंदन और रजत मुकुट के साथ सजे बाबा महाकाल, भक्तों ने किए अद्भुत दर्शन
- महाकाल के दर पर पहुंचे बी प्राक, भस्म आरती में शामिल होकर लिया आशीर्वाद; करीब दो घंटे तक भगवान महाकाल की भक्ति में दिखे लीन, मंगलनाथ मंदिर में भी की पूजा
- भस्म आरती: बाबा महाकाल के दिव्य श्रृंगार और भस्म आरती के साथ गूंजा "जय श्री महाकाल"
- 25 दिसंबर को रिलीज़ से पहले 'बेबी जॉन' की टीम ने मांगा बाबा महाकाल का आशीर्वाद! उज्जैन में महाकाल मंदिर पहुंचे वरुण धवन और टीम, भस्म आरती में हुए शामिल
उज्जैन जिले में लॉकडाउन 19 तक बढ़ाया:महाकाल समेत सभी मंदिर बंद
उज्जैन जिले के नगरीय क्षेत्रों में लॉकडाउन बढ़ाकर 19 अप्रैल कर दिया गया है। ये निर्णय शनिवार को हुई क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में लिया गया है। गाइडलाइन के मुताबिक लोगों की सुविधा के लिए गली-मोहल्लों की किराना दुकानें सुबह 11 से शाम 5 बजे तक खुली रहेंगी। यहां से लोग सामान ले सकते हैं, लेकिन उन्हें दूसरी कॉलाेनी में जाकर सामान लेने की इजाजत नहीं होगी।
गाइडलाइन के मुताबिक महाकाल मंदिर समेत जिले भर के धार्मिक स्थल भी पूरी तरह बंद रहेंगे। इसके अलावा मेडिकल, वैक्सीनेशन केंद्र, गैस एजेंसी, हॉस्पिटल आदि खुले रहेंगे। नौकरी पेशा वाले लोग आईकार्ड दिखाकर आ-जा सकते हैं। इधर, महाकाल मंदिर के पुजारी चंद्रमोहन काका की शनिवार को कोराना से मौत हो गई। वह पिछले 10 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। वहीं, दो पुजारी संक्रमित हैं। कलेक्टर ने कहा कि शादी-ब्याह की गाइडलाइन पर अभी कोई निर्णय नहीं किया गया है।
उज्जैन में जहां फरवरी माह में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा शून्य रहा है। वहीं 9 अप्रैल को 150 नए मरीज मिले। बीते 9 दिनों में 827 नए मरीज मिले हैं। 9 अप्रैल को दो मौतें भी हुईं। शनिवार को बाबा महाकाल मंदिर में पुजारी चंद्र मोहन काका की शनिवार को कोरोना से मौत् हो गई। दो और पुजारी संक्रमित पाए गए हैं। चंद्रमोहन काका भस्मारती में शामिल रहते थे। वह पिछले कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। कलेक्टर ने बताया कि इसके बाद महाकाल समेत सभी मंदिरों के पट बंद करा दिए हैं। 19 अप्रैल की सुबह के बाद ही इस पर फैसला होगा।
2 मिनट मौन रखकर दी श्रद्धांजलि
कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या को पहले से ही कम कर दिया गया था। श्रद्धालुओं लिए सिर्फ बैरेकेटिंग से ही दर्शन व्यवस्था रखी गई थी। बावजूद महाकाल मंदिर के तीन पुजारी और चार कर्मचारी संक्रमित हो गए। चंद्रमोहन काका की मौत के बाद सभी पंडे-पुजारी और महाकाल मंदिर के कर्मचारी शोक में डूब गए। मंदिर में 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कलेक्टर ने कहा कि महाकाल मंदिर के पुजारियों की जांच की जाएगी। 45 से अधिक उम्र के पुजारियों को टीका लगाया जाएगा।
महाकाल में चल रहा महामृत्युंजय जाप
कोरोना से निजात पाने के लिए 11 दिवसीय महामृत्युंजय जाप में शामिल 70 से अधिक पंडे पुजारियों ने पुजारी चंद्र मोहन को श्रद्धांजलि दी। अभी भी दो अन्य पुजारी अस्पताल में कोरोना से जंग लड़ रहे है। कलेक्टर ने बताया कि चुनिंदा जगहों पर एक या दो संस्थाओं के माध्यम से जरूरतमंदों को फूड पैकेट्स भी बंटवाएंगे।
सड़कों पर पुलिस ने बजवाया हंसते-हंसते…
लॉकडाउन में लोगों की पिटाई करती पुलिस ने कंठाल चौराहे पर माइक लगवाकर हंसते-हंसते कट जाएं रस्ते, जिंदगी यूं ही चलती रहे…। बजवाया। इस गाने पर सीएसपी पल्लवी शुक्ला समेत थाने का स्टाफ झूमता रहा।