उज्जैन-फतेहाबाद ट्रेक पर 15 दिसंबर से दौड़ सकती है ट्रेन

फिरोजिया ने कहा- त्योहर को देखते हुए उज्जैन, इंदौर, रतलाम ट्रेनों का संचालन भी जल्द

उज्जैन-फतेहाबाद गेज परिवर्तन का काम नबंवर अंत तक पूरा हो जाएगा। संभवत: 15 दिसंबर तक इस ट्रेक पर ट्रेनें दौड़ सकती है। यह बात सांसद अनिल फिरोजिया ने कही।उन्होंने बताया रेलवे कमिश्नर सेफ्टी (सीआरएस) नबंवर में इस ट्रेक का निरीक्षण करने वाले हैं। उनकी रिपोर्ट के आधार पर ट्रेनों के संचालन को हरी झंडी मिल जाएगी। 250 करोड़ से उज्जैन-फतेहाबाद के बीच 23 किलोमीटर लंबे रेल मार्ग का गेज परिवर्तन किया जा रहा है। अप्रैल तक इस काम को खत्म करने की समय सीमा है। कोरोना संकट के चलते काम की गति धीमी हो गई थी, लेकिन फिर से काम तेजी से होने लगा है। 18 गांव के लोगों को इस ट्रेक के चालू होने से फायदा मिलने वाला है।

 

देवास-उज्जैन-इंदौर का दोहरीकरण: 

उज्जैन-इंदौर और देवास के बीच रेल पटरी का दोहरीकरण भी दिसंबर तक किया जाना है। उज्जैन-कड़छा खंड (17.68 किमी) को फंड मिलने पर 2020 तक पूरा करना है। जबकि उज्जैन इंदौर प्रोजेक्ट को पूरा करना लक्ष्य 2023 तक करने का टारगेट दिया है।

 

उज्जैन स्टेशन की नई बिल्डिंग :

उज्जैन रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग का काम चल रहा है। वहीं उज्जैन, इंदौर, रतलाम के बीच त्योहर को देखते हुए बंद हुई टे्रनें जल्द चलवाई जाएगी ताकि लोगों को सुविधा मिल सके।

Leave a Comment