- एडीएम अनुकूल जैन बने महाकाल मंदिर प्रशासक, पहले भी संभाल चुके हैं जिम्मेदारी; शासन का आदेश आने तक देखेंगे कार्य ...
- भस्म आरती: महाकालेश्वर मंदिर में जयकारों के बीच हुई बाबा महाकाल की दिव्य भस्म आरती, राजा स्वरूप में किया गया भगवान का दिव्य श्रृंगार!
- प्रयागराज कुंभ के लिए मुख्यमंत्री को मिला विशेष आमंत्रण! हरिद्वार से आए निरंजनी अखाड़ा प्रमुख ने मुख्यमंत्री यादव से की भेंट, उज्जैन में साधु-संतों के लिए भूमि आवंटन निर्णय को स्वामी कैलाशानंद ने बताया प्रशंसनीय
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग-चंदन और रजत मुकुट के साथ सजे बाबा महाकाल, भक्तों ने किए अद्भुत दर्शन
- महाकाल के दर पर पहुंचे बी प्राक, भस्म आरती में शामिल होकर लिया आशीर्वाद; करीब दो घंटे तक भगवान महाकाल की भक्ति में दिखे लीन, मंगलनाथ मंदिर में भी की पूजा
उज्जैन में भी मिला था डेल्टा प्लस वैरियंट:कोरोना की दूसरी लहर के दौरान मई में 2 मरीज मिले थे
देश में डेल्टा प्लस वैरियंट ने चिंता बढ़ा दी है। दावा है कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान मई माह में उज्जैन में डेल्टा प्लस वैरियंट दस्तक दे चुका था। इसका खुलासा कलेक्टर आशीष सिंह ने किया है। कलेक्टर का कहना है कि मई माह में जब कोरोना चरम पर था, तब दंपती में डेल्टा प्लस वैरियंट की पुष्टि हुई थी। इनमें से पति को टीका लग चुका था। इस कारण वह ठीक हो गया, जबकि उसकी पत्नी ने टीका नहीं लगवाया था, उसकी एक हफ्ते में मौत हो गई।
कलेक्टर ने बताया कि जिन मरीजों में यह वैरियंट मिला था, उनकी कॉन्टैक्ट हिस्ट्री निकाली। इनके परिजन और मिलने वालों पर नजर बनाए हुए हैं। कॉन्टैक्ट में आने वालों की भी जांच कराई गई। हालांकि किसी में भी नया वैरियंट नहीं मिला।
नोडल अधिकारी डॉ. रौनक ने बताया कि 17 मई को संक्रमित मिले दंपती में नया वैरियंट मिला था। 6 दिन बाद यानी 23 मई को महिला मौत हो गई। वहीँ, 18 मई को भी डेल्टा प्लस वैरियंट वाला दूसरा मरीज यानी महिला का पति मिला, वह ठीक हो गया। बड़ी बात है कि मरने वाले मरीज ने वैक्सीन का एक भी डोज नहीं लगवाया था, जबकि स्वस्थ होने वाला मरीज टीका लगवा चुका था।