- उज्जैन में मानवता की मिसाल, शिप्रा आरती के दौरान बिछड़ी बुजुर्ग महिला को उज्जैन पुलिस ने 6 घंटे में ढूंढ निकाला!
- भारतीय टीम के खिलाड़ी नितेश कुमार रेड्डी पहुंचे महाकाल मंदिर, भस्म आरती में हुए शामिल!
- महाकाल की नगरी उज्जैन में RSS का ऐतिहासिक हिंदू सम्मेलन अभियान, 65 बस्तियों में एक साथ आयोजन का लक्ष्य
- महाकाल की नगरी में विदेशी पक्षियों का डेरा, उज्जैन के तालाबों में दर्ज हुईं 67 पक्षी प्रजातियाँ
- Ujjain Latest News: हिंदू सम्मेलन के संदेश को लेकर तीनबत्ती चौराहा पर हुआ सांस्कृतिक आयोजन, मंथन स्टूडियो और उज्जैन लाइव ने किए 2 गीत लॉन्च!
उज्जैन में भी मिला था डेल्टा प्लस वैरियंट:कोरोना की दूसरी लहर के दौरान मई में 2 मरीज मिले थे
देश में डेल्टा प्लस वैरियंट ने चिंता बढ़ा दी है। दावा है कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान मई माह में उज्जैन में डेल्टा प्लस वैरियंट दस्तक दे चुका था। इसका खुलासा कलेक्टर आशीष सिंह ने किया है। कलेक्टर का कहना है कि मई माह में जब कोरोना चरम पर था, तब दंपती में डेल्टा प्लस वैरियंट की पुष्टि हुई थी। इनमें से पति को टीका लग चुका था। इस कारण वह ठीक हो गया, जबकि उसकी पत्नी ने टीका नहीं लगवाया था, उसकी एक हफ्ते में मौत हो गई।
कलेक्टर ने बताया कि जिन मरीजों में यह वैरियंट मिला था, उनकी कॉन्टैक्ट हिस्ट्री निकाली। इनके परिजन और मिलने वालों पर नजर बनाए हुए हैं। कॉन्टैक्ट में आने वालों की भी जांच कराई गई। हालांकि किसी में भी नया वैरियंट नहीं मिला।
नोडल अधिकारी डॉ. रौनक ने बताया कि 17 मई को संक्रमित मिले दंपती में नया वैरियंट मिला था। 6 दिन बाद यानी 23 मई को महिला मौत हो गई। वहीँ, 18 मई को भी डेल्टा प्लस वैरियंट वाला दूसरा मरीज यानी महिला का पति मिला, वह ठीक हो गया। बड़ी बात है कि मरने वाले मरीज ने वैक्सीन का एक भी डोज नहीं लगवाया था, जबकि स्वस्थ होने वाला मरीज टीका लगवा चुका था।