- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
उज्जैन में भी मिला था डेल्टा प्लस वैरियंट:कोरोना की दूसरी लहर के दौरान मई में 2 मरीज मिले थे
देश में डेल्टा प्लस वैरियंट ने चिंता बढ़ा दी है। दावा है कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान मई माह में उज्जैन में डेल्टा प्लस वैरियंट दस्तक दे चुका था। इसका खुलासा कलेक्टर आशीष सिंह ने किया है। कलेक्टर का कहना है कि मई माह में जब कोरोना चरम पर था, तब दंपती में डेल्टा प्लस वैरियंट की पुष्टि हुई थी। इनमें से पति को टीका लग चुका था। इस कारण वह ठीक हो गया, जबकि उसकी पत्नी ने टीका नहीं लगवाया था, उसकी एक हफ्ते में मौत हो गई।
कलेक्टर ने बताया कि जिन मरीजों में यह वैरियंट मिला था, उनकी कॉन्टैक्ट हिस्ट्री निकाली। इनके परिजन और मिलने वालों पर नजर बनाए हुए हैं। कॉन्टैक्ट में आने वालों की भी जांच कराई गई। हालांकि किसी में भी नया वैरियंट नहीं मिला।
नोडल अधिकारी डॉ. रौनक ने बताया कि 17 मई को संक्रमित मिले दंपती में नया वैरियंट मिला था। 6 दिन बाद यानी 23 मई को महिला मौत हो गई। वहीँ, 18 मई को भी डेल्टा प्लस वैरियंट वाला दूसरा मरीज यानी महिला का पति मिला, वह ठीक हो गया। बड़ी बात है कि मरने वाले मरीज ने वैक्सीन का एक भी डोज नहीं लगवाया था, जबकि स्वस्थ होने वाला मरीज टीका लगवा चुका था।