उज्जैन में मिले 50 नए कोरोना पॉजिटिव Posted on January 7, 2022 by UjjainLive Desk उज्जैन में कोरोना के पॉजिटिव की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।आज जारी की गई रिपोर्ट में 50 नए मरीज मिले है। शहर में 49 और एक मरीज तराना में मिला।इसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 140 पर पहुंच गई है। आज 2 मरीज ठीक होकर घर लौटे।