- श्री महाकालेश्वर मंदिर में एंट्री का हाईटेक सिस्टम हुआ लागू, RFID बैंड बांधकर ही श्रद्धालुओं को भस्म आरती में मिलेगा प्रवेश
- कार्तिक पूर्णिमा आज: उज्जैन में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, माँ क्षिप्रा में स्नान के साथ करते हैं सिद्धवट पर पिंडदान
- भस्म आरती: भांग, चन्दन और मोतियों से बने त्रिपुण्ड और त्रिनेत्र अर्पित करके किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- Ujjain: बैकुंठ चतुर्दशी आज, गोपाल मंदिर पर होगा अद्भुत हरि-हर मिलन; भगवान विष्णु को जगत का भार सौंपेंगे बाबा महाकाल
- भस्म आरती: रजत सर्प, चंद्र के साथ भांग और आभूषण से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार, श्रद्धालुओं ने लिया भगवान का आशीर्वाद
उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक 2 किलोमीटर लंबा रोप-वे मंजूर; केंद्रीय मंत्री गडकरी ने ट्वीट करके दी जानकारी
उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक दो किलोमीटर लंबाई का रोप-वे बनने जा रहा है। कुल 209 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले रोप-वे का टेंडर मंजूर हो गया। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि इसके निर्माण से रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक की दूरी 5 मिनट में तय होगी।
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भी ट्वीट करके यह जानकारी दी। इस रोप-वे का निर्माण कार्य जुलाई-2023 से शुरू होगा। रोप-वे स्टेशन में लोगों के लिए फूड जोन, प्रतीक्षालय, शौचालय के साथ बस और कार पार्किंग की सुविधा भी मिलेगी।
नगरीय विकास मंत्री ने गडकरी का धन्यवाद करते हुए कहा कि “श्री महाकाल लोक” के नए आकर्षण से बढ़ने वाले धार्मिक पर्यटन की आवश्यकता के अनुरूप रोप-वे निर्माण का निर्णय लिया जाना केंद्र की भाजपा सरकार का दूरदर्शिता पूर्ण निर्णय है।
सांसद बोले- घौंसला से आगर तक फोरलेन भी बनेगा
सांसद फिरोजिया ने बताया कि उज्जैन-आगर-झालावाड़ के निर्माणाधीन टू-लेन में उज्जैन से घौंसला के बाद अब घौंसला से आगर तक भी पूरा मार्ग फोरलेन बनाने की स्वीकृत गडकरी ने दे दी है। साथ ही जावरा-नागदा-उन्हेल से उज्जैन-फतेहाबाद होते हुए पीथमपुर तक फोरलेन बनाने के लिए डीपीआर तैयार करने के लिए अधिकारियों को कहा है।
गडकरी ने सांसद से कहा था, वजन घटाओ तो मिलेगी राशि
पिछले 24 फरवरी के दौरे के समय गडकरी ने सांसद फिरोजिया से कहा था कि वजन घटाओ। जितना वजन कम होगा, उतनी राशि दी जाएगी। तब सांसद का वजन करीब 115 किलो था। इसके बाद उन्होंने 32 किलो वजन कम कर लिया। गडकरी को दिल्ली में उन्होंने यह बात बताई। सांसद का दावा है कि इसी के बाद उन्होंने सड़कें भी मंजूर कर दीं।