उज्जैन शहर के लिए 3 महीनों बाद सबसे बड़ी राहत भरी खबर

उज्जैन शहर के लिए 3 महीनों बाद सबसे बड़ी राहत भरी खबर आज शहर में नहीं मिला कोई भी पॉजिटिव मरीज, महिदपुर से आया केवल एक पॉजिटिव शहर में संक्रमण फैलने के बाद ऐसा पहला दिन जब 380 रिपोर्ट में भी शहर का आंकड़ा 0

उज्जैन :शहर के लिए आज राहतभरी खबर है।स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार आज जारी बुलेटिन में आज 388 लोगो की सैम्पल रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें 1  कोरोना संक्रमित मरीज मिला। जो महिदपुर का है।
जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 849 तक पहुँच गया।वही अब तक कोरोना से 69 लोगो की मौत हो चुकी है।आज 11 मरीज ठीक होकर घर लौटे।अब तक 710 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है।

Leave a Comment