उज्जैन से जयपुर, अहमदाबाद और भोपाल के बीच चलेंगी डबल डेकर बसें

उज्जैन | अब उज्जैन से जयपुर, अहमदाबाद और भोपाल के बीच सरकार डबल डेकर लग्जरी बसें भी चलाएगी। ऐसे देश में 75 मार्गों का चयन किया गया है, जिन पर निजी वाहनों का ट्रैफिक ज्यादा है। इसे कम करने के लिए केंद्र सरकार ने डबल डेकर लग्जरी बसें चलाने का निर्णय लिया है।

यह जानकारी गुरुवार को लोकसभा में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री मनसुख एल मंडाविया ने दी। इस योजना में प्रदेश के 9 रूट शामिल हैं। मंत्री मंडाविया ने बताया सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने देश के भारी यातायात को नियंत्रित करने के लिए विश्व बैंक तकनीकी सहायता के अंतर्गत एक अध्ययन शुरु कराया है। इसके लिए देश के 75 मार्गो का चयन किया है। अध्ययन में पाया कि इन मार्गों पर बसों की तुलना में निजी वाहनों का उपयोग ज्यादा करते हैं। इसके लिए देश के सभी यातायात सर्वेक्षण आंकड़ों और प्रमुख कारीडोर को कवर करने वाले टोल डेटा का आंकलन भी किया। जिसके आधार पर तय किया कि इन मार्गों पर डबल डेकर लग्जरी बसें चलाई जाएंगी।


मप्र से इन रूटों पर चलेंगी डबल डेकर

उज्जैन-जयपुर

उज्जैन-अहमदाबाद

उज्जैन-भोपाल

ग्वालियर-भोपाल

भोपाल-देवास-इंदौर

इंदौर-धुले-नासिक

ग्वालियर-झांसी-सागर

जबलपुर-नागपुर

सागर-वाराणसी

बस चलाने के लिए हुआ सर्वे
प्रदेश में विभिन्न रूट पर डबल डेकर बस चलाने के लिए सर्वे हुआ है पर राज्य परिवहन निगम न होने से इनके संचालन में समस्या आ सकती है। इनके चलने से लोगों को लग्जरी बसें मिल सकेंगी और प्राइवेट वाहनों को कंट्रोल करने में भी आसानी हो सकेगी। – डॉ.शैलेंद्र श्रीवास्तव, ट्रांसपोर्ट कमिश्नर, भोपाल

Leave a Comment