उज्जैन : 7 माह बाद नगर निगम सम्मिलन शुरू

उज्जैन। करीब 7 माह बाद नगर निगम परिषद का साधारण सम्मिलन आज सुबह 11 बजे छत्रपति शिवाजी भवन के हॉल में शुरू हुआ। सम्मिलन के प्रारंभ में एक घंटे का प्रश्नोत्तर काल रहा, जिसमें पार्षदों द्वारा पूछे गये प्रश्नों के उत्तरों का वाचन किया गया। इसी दौरान पार्षदों ने वार्डों की सडकों की हालत खराब होने, आवारा मवेशियों का मुद्दा उठाया वहीं झोन कार्यालयों से फाइलें गायब होने की शिकायत भी की गई। सम्मिलन में अध्यक्ष, महापौर, आयुक्त सहित पार्षद एवं अधिकारी मौजूद रहे। सम्मिलन के एजेंडे में कुल 26 विषय हैं, जिन पर विचार किया जाना है।

Leave a Comment