उज्जैन:16 वर्ष की किशोरी को देह व्यापार में धकेला

उज्जैन:इंदिरा नगर में रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी से मोहल्ले के युवक ने पहले दोस्ती की और फिर झांसे में लेकर उसे देह व्यापार कराने वाली महिला के सुपुर्द कर दिया। यहां उसे डरा धमकाकर लोगों ने अलग-अलग स्थानों पर ले जाकर बलात्कार को अंजाम दिया। बीती रात किशोरी ने अपनी सहेली के साथ चिमनगंज थाने पहुंचकर एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया।
टीआई मनीAष मिश्रा ने बताया कि दाल मिल चौराहा इंदिरा नगर में रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी से मोहल्ले के शंकर नामक युवक ने दोस्ती की और उसे जाल में फंसाने के बाद पिंकी पति अज्जू उर्फ जगदीश निवासी मक्सी रोड ब्रिज के नीचे के सुपुर्द कर दिया। यहां पिंकी और उसके पति ने किशोरी को धमकाया व देह व्यापार में धकेल दिया।

टीआई मिश्रा के अनुसार किशोरी के पिता नहीं हैं, उसकी मां मजदूरी करने जाती है। पिछले दो माह से देह व्यापार का अड्डा चलाने वाली पिंकी द्वारा किशोरी को अलग-अलग स्थान पर ले जाकर देह व्यापार कराया जा रहा था। किशोरी के साथ आधा दर्जन से अधिक बार बलात्कार हुआ। बीती रात किशोरी अपनी सहेली के साथ थाने आई और उसने आप बीती सुनाते हुए देह व्यापार का अड्डा चलाने वाली पिंकी पति अज्जू उर्फ जगदीश, अज्जू, शंकर, किरण, आशा सहित 7 अन्य लोगों के खिलाफ बलात्कार, पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया।

सरगना जगह बदलकर चलाती है सैक्स रैकेट
पुलिस ने बताया कि पिंकी अपने पति अज्जू उर्फ जगदीश के साथ जगह बदल बदलकर सैक्स रैकेट चलाती है और किशोरी के साथ बलात्कार को अंजाम देने के दौरान पिंकी ने मक्सी रोड ब्रिज के नीचे अपना अड्डा बनाया था। पिंकी के साथ किरण, और आशा भी देह व्यापार में लिप्त हैं। पिंकी और उसके रैकेट के सदस्यों की तलाश की जा रही है जिनकी गिरफ्तारी के बाद और भी खुलासे की संभावना है।

Leave a Comment