उज्जैन:32 वीं बटालियन का प्रधान आरक्षक छत पर मृत मिला

बलवीर सिंह चौहान पिता चंद्रपाल 53 वर्ष निवासी 32 वीं बटालियन सी कंपनी में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ था और वर्तमान में डीआरपी लाइन से बलवीर की ड्यूटी नागझिरी नाके पर लगाई गई थी। बलवीर ने रात 10 बजे तक अपनी ड्यूटी की और साथियों से बातचीत भी अच्छे से करता रहा। उसने दोस्तों को बताया कि पत्नी रेखादेवी के पेट में दर्द है उसकी दवा लेकर घर जाना है। बलवीर के दोस्तों ने बताया कि सुबह करीब 7 बजे बलवीर की पत्नी रेखा नींद से जागी तो पति को घर में नहीं पाया।
दरवाजा खोलकर बाहर आने का प्रयास किया लेकिन दरवाजा बाहर से बंद था जिसे पड़ोसी से खुलवाया और छत पर देखा तो बलवीर बेहोश पड़ा था। रेखा देवी ने आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी जिसके बाद डीआरपी लाइन की एम्बुलेंस से बलवीर को जिला चिकित्सालय लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है बलवीर के छोटे बच्चे हैं और अचानक उसकी मौत होना संदिग्ध है। सूचना मिलने पर माधव नगर पुलिस ने शव का पीएम कराया और जांच शुरू की है।