उपभोक्ताओं की समस्याओं के निराकरण के लिए बिजली पंचायत 1 से 3 जून तक

उज्जैन । प्रदेश में 1 से 3 जून तक बिजली पंचायत लगाई जाएगी। इग्राम पंचायत में बिजली पंचायती तीन दिन में किसी एक दिन लगेगी। यह निर्देश देते हुए ऊर्जा मंत्री पारस जैन ने बताया बिजली उपभोक्ताओं की हर समस्या का निराकरण बिजली पंचायतों में सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी कार्रवाई होगी। पंचायत में बिजली बिल संबंधी, बंद या खराब मीटर से संबंधी, वोल्टेज कम-ज्यादा, नया कनेक्शन, ट्रांसफार्मर बदलने, विद्युत संयोजन में नाम, भार परिवर्तन संबंधी, संयोजनों को स्थायी रूप से कटवाने का मौके पर निराकरण किया जाएगा।

Leave a Comment