उपसरपंच का पुत्र मेडिकल की छात्रा को मोबाइल पर भेज रहा था अश्लील मैसेज

उज्जैन। आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में मेडिकल की छात्रा के मोबाइल पर अश्लील मैसेज डालकर परेशान करने वाले उपसरपंच के पुत्र का जब छात्रा ने विरोध किया तो उसने हाथ पकड़कर छेड़छाड़ शुरू कर दी। छात्रा ने चिमनगंज थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने बताया कि शिवांश कालोनी आगर रोड़ में रहने वाली आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज की छात्रा के मोबाइल पर ग्राम चक के उपसरपंच जगदीश कछावा का पुत्र राकेश कछावा अश्लील मैसेज भेज रहा था। कल उक्त छात्रा ने राकेश को मैसेज भेजने से इंकार किया तो उसने छात्रा का हाथ पकड़कर छेड़छाड़ शुरू कर दी।
इस पर छात्रा ने चिमनगंज थाने पहुंचकर राकेश के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया। पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए राकेश को हिरासत में लेकर छात्रा से शिनाख्त कराई और बयान भी दर्ज कराए। पुलिस ने बताया कि युवती मेडिकल कॉलेज में प्रथम वर्ष की छात्रा है।