- सभा मंडप से गर्भगृह तक अनुष्ठानों की श्रृंखला, भस्म अर्पण के बाद साकार रूप में हुए महाकाल के दर्शन; जल और पंचामृत से अभिषेक, रजत मुकुट और शेषनाग श्रृंगार के साथ खुले मंदिर के पट
- महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए अभिनेता मेका श्रीकांत, नंदी हॉल में बैठकर किया जाप
- श्री महाकालेश्वर मंदिर में दिव्य भस्म आरती सम्पन्न: सभा मंडप से गर्भगृह तक विधि-विधान से हुआ पूजन, राजा स्वरूप में बाबा महाकाल दिए दर्शन!
- उज्जैन में मानवता की मिसाल, शिप्रा आरती के दौरान बिछड़ी बुजुर्ग महिला को उज्जैन पुलिस ने 6 घंटे में ढूंढ निकाला!
- भारतीय टीम के खिलाड़ी नितेश कुमार रेड्डी पहुंचे महाकाल मंदिर, भस्म आरती में हुए शामिल!
ऊर्जा मंत्री ने उपभोक्ताओं का सरचार्ज माफ किया
उज्जैन। म.प्र.पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी मक्सी रोड स्थित कार्यालय में समाधान योजना के अंतर्गत सोमवार को शिविर लगाया गया। शिविर का शुभारंभ ऊर्जा मंत्री पारस जैन ने किया। उन्होंने जनसंवाद के माध्यम से उपभोक्ताओं के बिल की बकाया राशि में आधा बिल माफ कर सरचार्ज शत-प्रतिशत माफ किया। इस मौके पर विधायक डॉ. मोहन यादव भी उपस्थित थे। जनसंवाद के पूर्व उन्होंने कहा सिंहस्थ के दौरान पूरे प्रदेश में समाधान योजना के अन्तर्गत उपभोक्ताओं का सरचार्ज माफ करने का अभियान चलाया गया था।
इस अभियान में सिंहस्थ होने के कारण उज्जैन में यह कार्य नहीं हो पाया, इसलिये शासन ने पुन: यह योजना पूरे प्रदेश में 29 अप्रैल तक लागू की गई है। इस योजना से बीपीएल एवं मलीन बस्तियों के उपभोक्ताओं को माह जनवरी-2017 के बिल की बकाया राशि में आधा बिल माफ होगा एवं सरचार्ज शत-प्रतिशत माफ किया जाएगा। ऊर्जा मंत्री ने कहा सामान्य घरेलू उपभोक्ताओं को 31 जनवरी 2017 की स्थिति में सरचार्ज पूर्ण: माफ किया जायेगा और यह योजना 29 अप्रैल को समाप्त हो जायेगी।
शिकायतों का किया निराकरण: कार्यक्रम के बाद ऊर्जा मंत्री ने उपभोक्ताओं की शिकायतों को सुना। इस अवसर पर शान्तिदेवी ने अपनी समस्या बताते हुए कहा उनका देयक 16 हजार रूपये का है, इसे माफ किया जाये। ऊर्जा मंत्री ने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि उक्त उपभोक्ता को 16 हजार में से मात्र आठ हजार 116 रूपये ही लिये जायें। दाऊदखेड़ी निवासी संजय सिंह ने भी अपनी विद्युत देयक की समस्या को बताकर कहा उनका विद्युत देयक 52 हजार रूपये का है, इसे माफ किया जाये। श्री जैन ने 52 हजार में से 25 हजार रूपये देयक का भुगतान करने को कहा है।