- महाकाल के पट खुले, भस्म से हुआ दिव्य श्रृंगार: सभा मंडप में स्वस्ति वाचन के बाद घंटी बजाकर ली गई आज्ञा
- तराना में दो दिन हिंसा और तनाव के बाद हालात सामान्य: आगजनी, पथराव और तोड़फोड़ में बसें-कारें जलीं, 19 गिरफ्तार; पुलिस तैनाती जारी
- 77वें गणतंत्र दिवस के लिए उज्जैन तैयार: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव फहराएंगे तिरंगा, कार्तिक मेला ग्राउंड में पहली बार होगा जिला स्तरीय आयोजन
- महाकाल मंदिर में शनिवार तड़के खुले पट, भस्म आरती में साकार रूप में दिए बाबा ने दर्शन
- बसंत पंचमी पर सांदीपनि आश्रम में विद्यारंभ संस्कार, भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षास्थली में गूंजे पहले अक्षर
ऊर्जा मंत्री पारस जैन की बहू व बेटी की कंपनी को सौर ऊर्जा के ठेके
उज्जैन | ऊर्जा मंत्री पारस जैन बहू और बेटी की कंपनी को सौर ऊर्जा के ठेके के मामले में विवादों में फंस गए हैं। उनकी बहू पूजा तल्लेरा और बेटी स्वाति की कंपनी को ऊर्जा विकास निगम में करोड़ों रुपए के ठेके दिए गए हैं। इसके लिए एक बार टेंडर निरस्त किया गया तथा दूसरी बार टेंडर निकाल कर उसकी दो बार अवधि भी बढ़ाई गई।
उज्जैन संभाग में छतों पर सौर ऊर्जा उपकरण लगाने का काम जैन की बहू पूजा और बेटी स्वाति की कंपनी इनफिनिट एनर्जी साल्यूशंस को मिला है। कंपनी को कुल 350 किलोवाट के उपकरण लगाने हैं। छतों पर 4 से 10 किलोवाट के उपकरण लगेंगे। ऊर्जा विकास निगम ने 25 जून 2016 को रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल टेंडर निकाला था। लेकिन इसे निरस्त कर दिया गया। इस बीच 19 जुलाई 2016 को पूजा तल्लेरा और स्वाति मोगरा की कंपनी को टीन नंबर मिल गया। 23 जुलाई 2016 को निगम ने दूसरा टेंडर निकाला। कंपनी के दस्तावेज पूरे नहीं होने के कारण कंपनी को टेंडर के दायरे में लाने के लिए 2 बार कॉरिजेंटडम (शुद्धिपत्र) जारी किया गया। इसके बाद अप्रैल 2017 में कंपनी को काम दे दिया गया। इस मामले के सामने आने के बाद कांग्रेस नेता और नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र वशिष्ठ ने आरोप लगाया है मंत्री जैन के दबाव में कंपनी को ठेका दिया गया है। निगम ने जैन की बेटी-बहू की कंपनी को काम देने के लिए न केवल एक बार टेंडर निरस्त किया बल्कि दूसरे टेंडर में भी दो बार अवधि बढ़ाई। उनके मंत्री रहते विभाग में उनके परिवारजनों को उपकृत किया जा रहा है। नगर निगम में भी भाजपा बोर्ड पूरी तरह भ्रष्टाचार में डूबा है। जिसके कारण शहर का विकास ठप है।