- महाकाल के पट खुले, भस्म से हुआ दिव्य श्रृंगार: सभा मंडप में स्वस्ति वाचन के बाद घंटी बजाकर ली गई आज्ञा
- तराना में दो दिन हिंसा और तनाव के बाद हालात सामान्य: आगजनी, पथराव और तोड़फोड़ में बसें-कारें जलीं, 19 गिरफ्तार; पुलिस तैनाती जारी
- 77वें गणतंत्र दिवस के लिए उज्जैन तैयार: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव फहराएंगे तिरंगा, कार्तिक मेला ग्राउंड में पहली बार होगा जिला स्तरीय आयोजन
- महाकाल मंदिर में शनिवार तड़के खुले पट, भस्म आरती में साकार रूप में दिए बाबा ने दर्शन
- बसंत पंचमी पर सांदीपनि आश्रम में विद्यारंभ संस्कार, भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षास्थली में गूंजे पहले अक्षर
मैजिक और बाइक की भिड़ंत, दो छात्रों की मौत
उज्जैन | माता-पिता को क्या मालूम था कि दोस्त की जन्मदिन पार्टी में शामिल होने जा रहे उनके पुत्र फिर कभी घर नहीं लौटेंगे। सड़क दुर्घटना में दो छात्रों की मौत के बाद दोनों ही परिवार में मातम छाया हुआ है। माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।
शनिवार रात राजेश पिता जगदीश यादव महानंदानगर तथा जयेश पिता ओमप्रकाश मूलचंदानी अपने दोस्त की जन्मदिन पार्टी में शामिल होने के लिए महाश्वेतानगर गए थे। जन्मदिन का केक काटा जा चुका था और खाना खाने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान राजेश के पास उसके एक अन्य मित्र का फोन आया और उसने अपने दोस्तों से कहा वह कुछ ही देर में लौटकर आ रहा है। उसके साथ उसका मित्र जयेश भी गया।
दोनों बाइक क्रमांक एमपी १३ डीटी ८१९७ पर सवार होकर देवास रोड डिवाइन वेली की ओर जा रहे थे। इसी दौरान इस्कॉन मंदिर की ओर से फैमस रेडियो की मैजिक क्रमांक एमपी १३ एल ०१९६ आ रही थी। दोनों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि मैजिक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मैजिक में विक्रम पिता अंबाराम निवासी बापूनगर कांच टूटने से लहूलुहान हो गया। दुर्घटना में राजेश और जयेश की मौत हो गई। माधव नगर थाने में मैजिक व बाइक जब्त कर ली है तथा मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की है।
आज होना थी आरक्षक परीक्षा
राजेश माधव साइंस कॉलेज से बीसीए कर चुका था तथा वह पुलिस में भर्ती होने की तैयारी भी कर रहा था। आज उसकी पुलिस भर्ती परीक्षा भी थी। वह घर का इकलौता पुत्र था।
तेज गति से चलाता था वाहन
राजेश तेज स्पीड में वाहन चलाता था। उसके दोस्तों ने उसे इसके लिए मना भी किया लेकिन वह नहीं माना। ८ दिन पूर्व भी वह वाहन का संतुलन बिगडऩे से घायल हो चुका था।