- संकष्टी चतुर्थी पर उज्जैन और इंदौर के गणेश मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़, भगवान गणेश का किया गया पंचामृत अभिषेक; खजराना गणेश मंदिर में लगा सवा लाख लड्डुओं का भोग।
- श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे रैपर पैराडॉक्स, बाबा महाकाल के चरणों में बिताए दो घंटे, भस्म आरती में शामिल होकर आशीर्वाद लिया!
- भस्म आरती: मोगरे और गुलाब से सजे बाबा महाकाल, गणेशजी के स्वरूप में किया गया दिव्य श्रृंगार!
- Ujjain Simhastha 2028: तैयार हो रहा है मेला क्षेत्र, 12 नए ब्रिज से आवागमन होगा आसान!
- भस्म आरती: बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में हुआ दिव्य श्रृंगार, मोगरे और गुलाब के सुगंधित पुष्प किए गए अर्पित!
ऋषिनगर सीएनजी पंप का लाइसेंस 90 दिन के लिए निलंबित, पेट्रोल पंप भी बंद
उज्जैन | ऋषिनगर के सीएनजी पंप का लाइसेंस 90 दिन के लिए निलंबित कर दिया है। पंप पर सीएनजी सिलेंडर में आग लगने के बाद सामने आई खामियों को लेकर उप मुख्य विस्फोटक नियंत्रक भोपाल ने यह कार्रवाई की है। इधर, खाद्य विभाग ने सीएनजी पंप को जनसुरक्षा की दृष्टि से शहर से बाहर किए जाने का प्रस्ताव कलेक्टर को भेजा है। इसके अलावा चार सदस्यीय टीम पंप को लेकर अन्य बिंदुओं पर जांच कर जानकारी जुटा रही है। 13 अक्टूबर को ऋषिनगर के पेट्रोल/सीएनजी पंप पर सीएनजी सिलेंडर लेकर आई गाड़ी में आग लग गई थी। उप विस्फोटक नियंत्रक भोपाल ने ऋषिनगर के सीएनजी पंप का लाइसेंस 17 अक्टूबर से 14 जनवरी 2018 तक के लिए निलंबित किया है। यानी कम से कम इस अवधि में तो पंप से सीएनजी का कारोबार नहीं हो सकेगा। एहतियातन प्रशासन ने पेट्रोल-डीजल पंप पहले से ही सील कर रखे हैं। खाद्य विभाग के अफसरों ने कलेक्टर संकेत भोंडवे को भेजे प्रस्ताव में लिखा है कि रहवासी क्षेत्र में संचालित इस सीएनजी पंप पर आगजनी हुई है, भविष्य में भी ऐसा हो सकता है लिहाजा एहतियान जन सुरक्षा की दृष्टि से इसे शहर से बाहर किया जाना उचित रहेगा। खाद्य विभाग के अफसरों के इस अभिमत पर अंतिम फैसला कलेक्टर को लेना है।
मदर स्टेशन और आगर रोड के पंप पर मिलेगी सीएनजी
आगजनी की घटना को लेकर उप मुख्य विस्फोटक नियंत्रक ने ऋषिनगर के सीएनजी पंप के लाइसेंस को 90 दिन के लिए निलंबित कर दिया है। एहतियातन वहां का डीजल-पेट्रोल पंप भी बंद रहेगा। वाहन चालक मदर स्टेशन व आगर रोड के पंप से सीएनजी ले सकेंगे।- आरके वायकर, जिला आपूर्ति नियंत्रक