- महाकाल दरबार पहुंचे सुनील शेट्टी, परिवार के साथ शांत माहौल में किए दर्शन; Border-2 की सफलता के लिए मांगा आशीर्वाद
- सभा मंडप से गर्भगृह तक अनुष्ठानों की श्रृंखला, भस्म अर्पण के बाद साकार रूप में हुए महाकाल के दर्शन; जल और पंचामृत से अभिषेक, रजत मुकुट और शेषनाग श्रृंगार के साथ खुले मंदिर के पट
- महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए अभिनेता मेका श्रीकांत, नंदी हॉल में बैठकर किया जाप
- श्री महाकालेश्वर मंदिर में दिव्य भस्म आरती सम्पन्न: सभा मंडप से गर्भगृह तक विधि-विधान से हुआ पूजन, राजा स्वरूप में बाबा महाकाल दिए दर्शन!
- उज्जैन में मानवता की मिसाल, शिप्रा आरती के दौरान बिछड़ी बुजुर्ग महिला को उज्जैन पुलिस ने 6 घंटे में ढूंढ निकाला!
ऋषि नगर में फायनेंस कंपनी के फील्ड ऑफिसर के साथ सुबह 9:30 बजे लूट
उज्जैन। भारत फायनेंस कंपनी के फील्ड ऑफिसर को बाइक सवार बदमाशों ने ऋषि नगर में मारपीट कर रुपयों से भरा बैग छीन लूटा और उसकी बाइक की चाबी निकालकर बाइक से भाग गये। घायल कर्मचारी ने पुलिस व ब्रांच मैनेजर को लूट की फोन पर सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच करते हुए बदमाशों की तलाश प्रारंभ की है।
राजपाल बडग़ुर्जर पिता गोकुलसिंह निवासी शांति नगर भारत फायनेंस कंपनी में पिछले ढाई वर्षों से फील्ड ऑफिसर के पद पर काम करते हुए कलेक्शन का काम करता है।
राजपाल सुबह करीब 7 बजे घर से निकला और घासमंडी, बागपुरा से होते हुए पंचमपुरा में कलेक्शन लेने पहुंचा था। तीनों जगह से राजपाल ने 29235 रुपये एकत्रित किये व बड़े बैग के अंदर रखे छोटे बैग में रुपये डालकर पंचमपुरा से करीब 9.30 बजे ऋषि नगर की ओर मुड़ा उसी दौरान टर्न पर एक बाइक पर सवार होकर आये दो बदमाशों ने राजपाल की बाइक डिस्कवर एमपी 09 एमसी 1866 में टक्कर मारी।
राजपाल जमीन पर गिरा तो दोनों युवकों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। राजपाल कुछ समझ पाता उसके पहले दो नकाबपोश बदमाश पीछे से बाइक पर आये और राजपाल की बाइक पर लटका रुपयों से भरा बैग लेकर बाइक से भाग गए।
इसी दौरान मारपीट कर रहे युवकों ने राजपाल को जमीन पर पटका व उसकी बाइक की चाबी निकालकर वह भी मौके से भाग निकले। राजपाल ने तुरंत ब्रांच मैनेजर अनिल माहेश्वरी, ब्रांच के क्रेडिट मैनेजर विजेंद्रसिंह राजपूत को फोन पर लूट की सूचना दी, इसके बाद डायल 100 पर सूचना दी जिसके तुरंत बाद माधव नगर थाने का पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा और राजपाल द्वारा घटनाक्रम बताने के बाद बदमाशों की तलाश प्रारंभ की।