- Ujjain Simhastha 2028: तैयार हो रहा है मेला क्षेत्र, 12 नए ब्रिज से आवागमन होगा आसान!
- भस्म आरती: बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में हुआ दिव्य श्रृंगार, मोगरे और गुलाब के सुगंधित पुष्प किए गए अर्पित!
- Mahakal Temple: अवैध वसूली के मामले में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, एक आरोपी निकला HIV पीड़ित; सालों से मंदिर में कर रहा था काम ...
- महाकाल मंदिर में बड़ा बदलाव! भस्म आरती में शामिल होना अब हुआ आसान, एक दिन पहले मिलेगा भस्म आरती का फॉर्म ...
- भस्म आरती: मंदिर के पट खोलते ही गूंज उठी 'जय श्री महाकाल' की गूंज, बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर भस्म अर्पित की गई!
ऋषि नगर में फायनेंस कंपनी के फील्ड ऑफिसर के साथ सुबह 9:30 बजे लूट
उज्जैन। भारत फायनेंस कंपनी के फील्ड ऑफिसर को बाइक सवार बदमाशों ने ऋषि नगर में मारपीट कर रुपयों से भरा बैग छीन लूटा और उसकी बाइक की चाबी निकालकर बाइक से भाग गये। घायल कर्मचारी ने पुलिस व ब्रांच मैनेजर को लूट की फोन पर सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच करते हुए बदमाशों की तलाश प्रारंभ की है।
राजपाल बडग़ुर्जर पिता गोकुलसिंह निवासी शांति नगर भारत फायनेंस कंपनी में पिछले ढाई वर्षों से फील्ड ऑफिसर के पद पर काम करते हुए कलेक्शन का काम करता है।
राजपाल सुबह करीब 7 बजे घर से निकला और घासमंडी, बागपुरा से होते हुए पंचमपुरा में कलेक्शन लेने पहुंचा था। तीनों जगह से राजपाल ने 29235 रुपये एकत्रित किये व बड़े बैग के अंदर रखे छोटे बैग में रुपये डालकर पंचमपुरा से करीब 9.30 बजे ऋषि नगर की ओर मुड़ा उसी दौरान टर्न पर एक बाइक पर सवार होकर आये दो बदमाशों ने राजपाल की बाइक डिस्कवर एमपी 09 एमसी 1866 में टक्कर मारी।
राजपाल जमीन पर गिरा तो दोनों युवकों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। राजपाल कुछ समझ पाता उसके पहले दो नकाबपोश बदमाश पीछे से बाइक पर आये और राजपाल की बाइक पर लटका रुपयों से भरा बैग लेकर बाइक से भाग गए।
इसी दौरान मारपीट कर रहे युवकों ने राजपाल को जमीन पर पटका व उसकी बाइक की चाबी निकालकर वह भी मौके से भाग निकले। राजपाल ने तुरंत ब्रांच मैनेजर अनिल माहेश्वरी, ब्रांच के क्रेडिट मैनेजर विजेंद्रसिंह राजपूत को फोन पर लूट की सूचना दी, इसके बाद डायल 100 पर सूचना दी जिसके तुरंत बाद माधव नगर थाने का पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा और राजपाल द्वारा घटनाक्रम बताने के बाद बदमाशों की तलाश प्रारंभ की।