ऑनलाइन दिखाया कोविशील्ड और मौके पर था को-वैक्सीन…

वैक्सीन लगवाया नहीं,आ गया मैसेज, अब लगेगा दूसरा डोज ?

उज्जैन।सोमवार को टीकाकरण महाअभियान के दौरान कई केंद्रों पर डाटा एंट्री में चूक की शिकायतें चर्चाओं में है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है शहर के टेक्स प्रेक्टिसनर का। उन्होंने ऑनलाइन पंजीयन के लिए जिस सेंटर को चुना। वहां वह वैक्सीन थी नहीं। वे बगैर वैक्सीन लगाए वापस लौट गए। इसके पूर्व मौके पर उनका पिन नम्बर ले लिया गया था। जिसे उपस्थित कर्मचारी ने इंटर कर दिया। इसके कारण उनके पास एसएमएस आ गया। आपको पहला डोज सफलता पूर्वक लग चुका है। अब युवक परेशान है कि पहला डोज लगने का प्रमाण-पत्र तो मिल जाएगा, लेकिन डोज कैसे लगवाएंगे ?

सादिक पटेल नामक युवक ने सोमवार सुबह ऑन लाइन पंजीयन की प्रोसेस पूरी की। उनको कोविशील्ड का पहला डोज लगवावना था। पंजीयन के बाद एसएमएस आया कि अपरांह 3 से 5 के बीच वे शासकीय स्वास्थ्य केंद्र, सांदीपनि नगर, उज्जैन पहुंच जाएं। उनको आईडी और 4 अंकों का सीके्रट कोड भी दिया गया। वे तय समय पर वहां पहुंचे। पटेल के अनुसार वहां दो कतारें थी। एक ऑनलाइन पंजीयन करवाकर आए लोगों की ओर दूसरी ऑनस्पॉट पंजीयन वालों की। वे पूछकर ऑनलाइन पंजीयन वाली कतार में लग गए।यहां करीब 20 लोग बैठे थे।

उनसे एक कर्मचारी ने पिन नंबर भी ले लिया और इंटर कर दिया। उन्होंने जिज्ञासावश एक नर्स से पूछा कि यहां कोविशील्ड ही लग रहा है न ? जवाब आया- नहीं, यहां तो को-वैक्सीन लग रहा है। इस पर उन्होंने बताया कि ऑनलाइन पंजीयन के वक्त तो यहां कोविशील्ड की जानकारी दी गई थी। इसलिए वे यहां पंजीयन करवाकर आए। नर्स ने सॉरी कहा तो वे वहां रजिस्टर में अपना नाम निरस्त करवाने के बाद घर लौट गए। रास्ते में ही उन्हे एसएमएस आया कि उनको को-वैक्सीन का पहला डोज सफलता पूर्वक लग चुका है। वे चौंके, उनके अनुसार जब वे रजिस्टर में नाम निरस्त करवाकर आ गए,वहां मौजूद कर्मचारी ने कहा था कि आपका रजिस्ट्रेशन हमने नहीं किया है। चिंता न करें। फिर ऐसा क्यों ?आज वे सीएमएचओ कार्यालय में अपना आवेदन देने जा रहे हैं, ताकि उनको कोविशील्ड का पहला डोज लग सके। वरना वे दो तरफा नुकसान में रहेंगे। उनके मोबाइल पर जो प्रमाण-पत्र आएगा उसमें-पहला डोज को-वैक्सीन का आएगा, जोकि उन्होंने लगवाया ही नहीं। वहीं वे पहला डोज लगवा नहीं पाएंगे और उन्हें कहा जाएगा कि लग गया। अब दूसरा लगवा लो।

Leave a Comment