- संकष्टी चतुर्थी पर उज्जैन और इंदौर के गणेश मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़, भगवान गणेश का किया गया पंचामृत अभिषेक; खजराना गणेश मंदिर में लगा सवा लाख लड्डुओं का भोग।
- श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे रैपर पैराडॉक्स, बाबा महाकाल के चरणों में बिताए दो घंटे, भस्म आरती में शामिल होकर आशीर्वाद लिया!
- भस्म आरती: मोगरे और गुलाब से सजे बाबा महाकाल, गणेशजी के स्वरूप में किया गया दिव्य श्रृंगार!
- Ujjain Simhastha 2028: तैयार हो रहा है मेला क्षेत्र, 12 नए ब्रिज से आवागमन होगा आसान!
- भस्म आरती: बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में हुआ दिव्य श्रृंगार, मोगरे और गुलाब के सुगंधित पुष्प किए गए अर्पित!
ओपीडी का समय बदला:सरकारी अस्पतालों में आज से ओपीडी का समय बदला, मरीजों का पंजीयन दोपहर 1.45 बजे तक हो सकेगा
जिला अस्पताल सहित जिले के अस्पतालों की बुधवार से व्यवस्थाएं बदल जाएंगी। इसमें ओपीडी (बाह्य रोगी विभाग) सुबह 9 से दोपहर 2 बजे व शाम को 5 से 6 बजे तक संचालित होगी। मरीजों का पंजीयन दोपहर 1.45 बजे तक होगा, इसके पूर्व किसी भी परिस्थिति में पंजीयन बंद नहीं किया जा सकेगा। स्वास्थ्य आयुक्त सहसचिव डॉ. सुदाम खाड़े के आदेश जारी किए जाने के बाद सिविल सर्जन डॉ. पीएन वर्मा ने 21 सितंबर से यह व्यवस्था लागू की है।
सीएमएचओ डॉ. संजय शर्मा ने जिले के सभी अस्पतालों में भी यह व्यवस्था लागू की है, ताकि मरीजों को इलाज मिल सके। इसके तहत जिला अस्पताल के अलावा भाटपचलाना, उन्हेल, ताजपुर, माकड़ाैन, घट्टिया के स्वास्थ्य केंद्र तथा सिविल अस्पताल नागदा, खाचरौद, बड़नगर, महिदपुर आदि में बुधवार से अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्रों की व्यवस्थाएं बदल जाएंगी। अस्पताल में भर्ती मरीजों की जांच के लिए विशेषज्ञ व चिकित्सा अधिकारी को सुबह 9.30 बजे से पूर्व वार्डों में राउंड लेना होगा। डॉक्टर्स सुबह 9 बजे से ओपीडी में पहुंचकर जांच व इलाज करेंगे। अब तक सुबह 9 से अपराह्न 4 बजे तक ओपीडी का संचालन किया जा रहा था।
दो दिन लगातार छुट्टी तो दूसरे दिन दो घंटे खुलेगी ओपीडी
सामान्य दिनों के साथ में रविवार व अन्य अवकाश के दिन में जिला अस्पताल, सिविल अस्पताल में आईपीडी में आपातकालीन सेवाएं 24 घंटे जारी रहेगी। दो दिन का लगातार अवकाश होने की स्थिति में दूसरे अवकाश के दिन ओपीडी बंद नहीं रहेगी। नियमित ओपीडी सुबह 9 से 11 बजे तक खुली रहेगी। डॉक्टर्स की आपातकालीन डयूटी व्यवस्था तीन शिफ्ट में होगी, जो कि सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक, दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 से रात 8 बजे तक व तीसरी शिफ्ट रात 8 से सुबह 8 बजे तक रहेगी।
एसएनसीयू के डाॅक्टराें की आपातकालीन ड्यूटी नहीं
चरक में संचालित मेटरनिटी विंग में राउंड द क्लॉक ड्यूटी लगाई जाएगी। चिकित्सा अधिकारियों की संख्या तीन से कम होने पर स्त्री रोग विशेषज्ञ जो कि कनिष्ठ हो, की सेवाएं ली जाएंगी। इसी तरह एसएनसीयू में ड्यूटी करने वाले चिकित्सकों की आपातकालीन सेवाओं के लिए ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी।
पैथालॉजी लैब में उसी दिन देना होगी जांच रिपोर्ट
जिला अस्पताल के अंतर्गत संचालित पैथालॉजी लैब का संचालन सुबह 8 से दोपहर 3 बजे तक होगा। इस समयावधि में मरीज अपनी जांच करवा सकेंगे। सैंपलिंग होने के बाद यथासंभव उसी दिन जांच रिपोर्ट देना होगी, ताकि मरीज शाम को ओपीडी में डॉक्टर को रिपोर्ट दिखा सके।