- मुख्यमंत्री मोहन यादव का उज्जैन दौरा,कपिला गौ-शाला में गौ-माता मंदिर सेवा स्थल का किया भूमि-पूजन; केंद्रीय जलशक्ति मंत्री श्री सी.आर. पाटिल भी थे मौजूद
- उज्जैन और विदिशा में जिला अध्यक्षों की घोषणा, उज्जैन BJP शहर अध्यक्ष बने संजय अग्रवाल; अगले 24 घंटे में और नाम होंगे जारी!
- भस्म आरती: भगवान महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर चढ़ाई गई भस्म, उज्जैन में हर ओर गूंजे जय श्री महाकाल के नारे!
- HMPV से घबराने की कोई जरूरत नहीं! Ujjain मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी का बड़ा बयान, बोले- अफवाहों से बचें...
- उज्जैन में हुआ ऐतिहासिक अंतरराष्ट्रीय ठहाका सम्मेलन, 25 घंटे से ज्यादा चला हास्य कवि सम्मेलन; Golden Book of Records में दर्ज हुआ नया विश्व रिकॉर्ड!
कट चौक की गुमटियां व ठेले हटाने के लिए नई राजस्व समिति छेड़ेगी नए सिरे से मुहिम
उज्जैन । फ्रीगंज को स्वच्छ और स्मार्ट बनाने की मुहिम को अब नगर निगम की नई राजस्व समिति अपने हाथ में लेगी। फ्रीगंज के साथ आसपास के रहवासी भी मुहिम में शामिल होकर मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखकर पूछेंगे- फ्रीगंज से अतिक्रमण क्यों नहीं हटाए जा रहे।
फ्रीगंज के रहवासियों और व्यापारियों की पहल पर निगम ने कट चौक व सड़कों से अतिक्रमण हटाने की शुरुआत की थी लेकिन जनप्रतिनिधियों व भाजपा नेताओं के दबाव में मुहिम दो बार रोक दी गई, जबकि सड़कों पर ठेले-गुमटियों के अतिक्रमण के कारण आम नागरिक भी परेशान हैं। व्यापारियों की दुकानों के सामने ठेले लगने से उनका व्यवसाय प्रभावित हो रहा है। ठेले वालों ने दो बार व्यापारियों के साथ मारपीट भी की है। इससे व्यापारी वर्ग व रहवासी मुहिम रोके जाने से क्षुब्ध हैं। राजनीतिक हस्तक्षेप के चलते मुहिम रुकने से यह नाराजगी भाजपा संगठन में भी चर्चा का विषय बन चुकी है।
केंद्रीय मंत्री को शिकायत
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को फ्रीगंज में राजनीतिक हस्तक्षेप से अतिक्रमण मुहिम रोकने की शिकायत भी हुई है। भाजपा सूत्रों के अनुसार जावड़ेकर ने आश्वासन दिया कि भोपाल में मुख्यमंत्री और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक में वे इस मुद्दे पर बातचीत करेंगे। जावड़ेकर ने मामले में स्थानीय नेताओं को भी आगाह किया है। उन्हें यह फीडबैक भी दिया है-आम नागरिक मुहिम के पक्ष में है और इसे रोकने का विपरीत असर हो रहा है। जावड़ेकर से नगर भाजपा अध्यक्ष इकबालसिंह गांधी, सांसद डॉ. चिंतामणि मालवीय, महापौर मीना जो नवाल व पार्षदों ने भेंट की थी।