- उज्जैन में साध्वी ऋतुम्भरा का आगमन, बाबा महाकाल के दर्शन कर लिया आशीर्वाद; कहा 'भोले बाबा बहुत प्यारे हैं'
- उज्जैन में निकली 'शक्ति संगम' शौर्य यात्रा: 25,000 बहनों ने दिखाया शौर्य, हाथ में तलवार और घोड़े पर सवार होकर यात्रा में शामिल हुई महिलाएं; साध्वी ऋतंभरा का होगा संबोधन
- भस्म आरती: रजत मुकुट और फूलों की माला में सजे बाबा महाकाल, भस्म चढ़ाने के बाद साकार रूप में दिए दर्शन!
- एडीएम अनुकूल जैन बने महाकाल मंदिर प्रशासक, पहले भी संभाल चुके हैं जिम्मेदारी; शासन का आदेश आने तक देखेंगे कार्य ...
- भस्म आरती: महाकालेश्वर मंदिर में जयकारों के बीच हुई बाबा महाकाल की दिव्य भस्म आरती, राजा स्वरूप में किया गया भगवान का दिव्य श्रृंगार!
कब्र से निकाले शवों का पैनल ने किया पीएम
उज्जैन।देवासरोड़ स्थित ग्राम नरवर के एक संभ्रांत परिवार में पिता पुत्र की 26 दिनों के अंतर में एक ही तरीके से मृत्यु हो गई। मृत युवक के इंदौर में रहने वाले ससुरालजनों ने शंका जाहिर की तो पुलिस व प्रशासन ने शनिवार को दोनों के शव कब्र से निकलवाए और पीएम के लिये जिला चिकित्सालय भिजवाया जहां डॉक्टरों की पैनल द्वारा शवों का पीएम कर विसरा जब्त किया गया।
एएसआई राजेश जाट ने बताया कि मंसूर पटेल 55 वर्ष निवासी नरवर की उल्टी दस्त के बाद मृत्यु हो गई थी। परिजनों ने इसे बीमारी के चलते मृत्यु मानकर शव दफन कर दिया। इसके 26 दिन बाद मंसूर के बेटे अमजद उर्फ बंटी की भी उल्टी दस्त के बाद मृत्यु हो गई। खास बात यह कि दोनों पिता पुत्र को मृत्यु पूर्व खून की उलटियां भी हुईं थीं जिससे अमजद के ससुर हैदर निवासी इंदौर ने पुलिस को शिकायत कर आशंका व्यक्त की थी।
शनिवार को पुलिस ने नरवर कब्रिस्तान से मंसूर पटेल व अमजद के शवों को कब्र से निकलवाया। इस दौरान मृतकों के परिजन मौजूद रहे और वीडियोग्राफी भी कराई गई। सुबह जिला अस्पताल पहुंचे अमजद के भाई रमीज पटेल ने बताया कि डॉक्टरों की पैनल द्वारा पीएम किया जा रहा है उसके बाद ही सच्चाई का पता चलेगा। पुलिस ने परिवारजनों के मोबाइल जांच हेतु लिये हैं। एएसआई जाट के अनुसार शवों का विसरा लेकर उसकी जांच इंदौर फोरेंसिक लैब में कराई जायेगी।