- Ujjain Simhastha 2028: AI, ग्रीन कॉरिडोर और स्मार्ट कमांड सेंटर से आयोजन का सफल प्रबंधन होगा, श्रद्धालुओं का अनुभव बेहतर होगा
- सिंहस्थ 2028 की तैयारी में उज्जैन: कोयला फाटक से गोपाल मंदिर तक 15 मीटर चौड़ा होगा मार्ग, यातायात सुविधा में होगा सुधार!
- 17 धार्मिक स्थलों पर शराबबंदी: उज्जैन में जश्न का माहौल, ढोल की थाप और आतिशबाजी के साथ BJP कार्यकर्ताओं ने किया CM के फैसले का स्वागत
- उज्जैन में बेखौफ चोरों का कारनामा, घर से 3 मिनट में 2 लाख की बाइक चुराई; सीसीटीवी में कैद हुई चोरों की चतुराई
- भस्म आरती: बिलपत्र चंद्र से बाबा महाकाल का किया गया राजा स्वरूप श्रृंगार!
कब्र से निकाले शवों का पैनल ने किया पीएम
उज्जैन।देवासरोड़ स्थित ग्राम नरवर के एक संभ्रांत परिवार में पिता पुत्र की 26 दिनों के अंतर में एक ही तरीके से मृत्यु हो गई। मृत युवक के इंदौर में रहने वाले ससुरालजनों ने शंका जाहिर की तो पुलिस व प्रशासन ने शनिवार को दोनों के शव कब्र से निकलवाए और पीएम के लिये जिला चिकित्सालय भिजवाया जहां डॉक्टरों की पैनल द्वारा शवों का पीएम कर विसरा जब्त किया गया।
एएसआई राजेश जाट ने बताया कि मंसूर पटेल 55 वर्ष निवासी नरवर की उल्टी दस्त के बाद मृत्यु हो गई थी। परिजनों ने इसे बीमारी के चलते मृत्यु मानकर शव दफन कर दिया। इसके 26 दिन बाद मंसूर के बेटे अमजद उर्फ बंटी की भी उल्टी दस्त के बाद मृत्यु हो गई। खास बात यह कि दोनों पिता पुत्र को मृत्यु पूर्व खून की उलटियां भी हुईं थीं जिससे अमजद के ससुर हैदर निवासी इंदौर ने पुलिस को शिकायत कर आशंका व्यक्त की थी।
शनिवार को पुलिस ने नरवर कब्रिस्तान से मंसूर पटेल व अमजद के शवों को कब्र से निकलवाया। इस दौरान मृतकों के परिजन मौजूद रहे और वीडियोग्राफी भी कराई गई। सुबह जिला अस्पताल पहुंचे अमजद के भाई रमीज पटेल ने बताया कि डॉक्टरों की पैनल द्वारा पीएम किया जा रहा है उसके बाद ही सच्चाई का पता चलेगा। पुलिस ने परिवारजनों के मोबाइल जांच हेतु लिये हैं। एएसआई जाट के अनुसार शवों का विसरा लेकर उसकी जांच इंदौर फोरेंसिक लैब में कराई जायेगी।