- महाकाल मंदिर के विस्तार के लिए बड़ा कदम, हटाए गए 257 मकान; महाकाल लोक के लिए सवा दो हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग, चन्दन, रजत चंद्र और आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
कानून संभालने वालों ने थामा बल्ला और लगाए चौके-छक्के
मंगलवार को पुलिस अधीक्षक वीरेंद्रकुमार सिंह के निर्देश पर पुलिस प्रशिक्षण शाला उज्जैन में पीटीएस के रक्षित निरीक्षक 11 वर्सेस सीडीआई 11 के मध्य क्रिकेट मैच हुआ। टॉस जीतकर सीडीआई इलेवन ने पहले बैटिंग कर 110 रन बनाए जवाब में रक्षित निरीक्षक इलेवन 102 रन ही बना पाई।
उज्जैन. मंगलवार को पुलिस अधीक्षक वीरेंद्रकुमार सिंह के निर्देश पर पुलिस प्रशिक्षण शाला उज्जैन में पीटीएस के रक्षित निरीक्षक 11 वर्सेस सीडीआई 11 के मध्य क्रिकेट मैच हुआ। टॉस जीतकर सीडीआई इलेवन ने पहले बैटिंग कर 110 रन बनाए जवाब में रक्षित निरीक्षक इलेवन 102 रन ही बना पाई। सीडीआई इलेवन 8 रनों से विजय रही। रक्षित निरीक्षक अनिलकुमार राय ने 47 रन बनाए एवं तीन विकेट लिए। उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। एसपी ने सभी अधिकारी कर्मचारियों की मीटिंग ली। कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत हुई। इसके बाद शासकीय कन्या हाई स्कूल मक्सी जिला शाजापुर से 120 छात्राओं एवं 4 शिक्षकों ने पीटीएस उज्जैन का भ्रमण कर पीटीएस मे प्रशिक्षण संबंधी जानकारी प्राप्त की। प्राचार्य विमल गुप्ता सहित शिक्षक उपस्थित रहे। इस दौरान विद्यालय की छात्राओं को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक पीटीएस ने पुलिस एवं अन्य प्रतियोगी एग्जाम के बारे में समझाया। पुलिस का बच्चों, नागरिकों एवं समाज के अन्य लोगों के प्रति क्या कर्तव्य तथा पुलिस के क्या पद है इसके बारे में विस्तार से समझाया। शकुंतला रूहल उपपुलिस अधीक्षक, एनके मालवीय उपपुलिस अधीक्षक, अनिलकुमार राय रक्षित निरीक्षक, अनिल तरदाल सीडीआइ, मेवाराम राजोरिया निरीक्षक, इंदलसिंह रावत, आरके धुर्वे, सुखराम भाभर निरीक्षक, एआर कुरैशी मुख्य लिपिक, महेश राठौर, जितेंद्र शुक्ला सूबेदार, बहादुरसिंह देवड़ा पीटीएस फोटोग्राफर आदि मौजूद थे।
बडऩगर. स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 स्वच्छ सुंदर हो बडऩगर हमार थीम पर मंगलवार को ट्रेंचिंग ग्राउंड बिसाहेडा पर रेलीडेशन कार्य के पश्चात तैयार किए गए मैदान पर एस.एस. 20-20 टेनिस बाल क्रिकेट स्पर्धा हुई। स्पर्धा के पूर्व ट्रेंचिंग ग्राउंड पर खड़ा रहना भी मुश्किल था। कर्मचारियों ने सफाई की और मैदान खेलने लायक हो गया।
स्पर्धा में चार टीमों ने भाग लिया। सफाई संवरक्षक अस्थायी कर्मचारी विजेता रहे। कप्तान राजेश गौस व उपविजेता कप्तान कुंदन गौसर को ट्रॉफी व प्रशंसा पत्र प्रदान दिए गए। इसके अतिरिक्त प्रत्येक खिलाड़ी को पदक व प्रशंसा-पत्र दिया गया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विक्की गौसर को दिया गया।