कार्तिक मेला अवधि चार दिन बढ़ाई, अब 16 दिसंबर तक आनंद ले सकेंगे नागरिक

शिप्रा किनारे आयोजित कार्तिक मेले का आनंद नागरिक चार दिन और ले सकेंगे। एक महीने के बाद सोमवार शाम को कार्तिक मेले का समापन तो कर दिया गया लेकिन व्यापारियों की मांग पर इसे चार दिन यानि 16 दिसंबर तक बढ़ाया गया है। ऐसे में जो लोग अब तक मेला नहीं देख पाए हंै उनके लिए यह एक और मौका है। जन संपर्क अधिकारी रईस निजामी के अनुसार निगम की तरफ से मेले में इन चार दिनों तक सारी व्यवस्थाएं यथावत रखी जाएगीं।

Leave a Comment