- श्री महाकालेश्वर मंदिर में एंट्री का हाईटेक सिस्टम हुआ लागू, RFID बैंड बांधकर ही श्रद्धालुओं को भस्म आरती में मिलेगा प्रवेश
- कार्तिक पूर्णिमा आज: उज्जैन में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, माँ क्षिप्रा में स्नान के साथ करते हैं सिद्धवट पर पिंडदान
- भस्म आरती: भांग, चन्दन और मोतियों से बने त्रिपुण्ड और त्रिनेत्र अर्पित करके किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- Ujjain: बैकुंठ चतुर्दशी आज, गोपाल मंदिर पर होगा अद्भुत हरि-हर मिलन; भगवान विष्णु को जगत का भार सौंपेंगे बाबा महाकाल
- भस्म आरती: रजत सर्प, चंद्र के साथ भांग और आभूषण से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार, श्रद्धालुओं ने लिया भगवान का आशीर्वाद
कालिदास अकादमी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुभारंभ-तीरंदाजी, खो-खो में दिखाया खिलाड़ियों ने दम
उज्जैन। स्टूडेंट्स ओलंपिक एसोसिएशन इंडिया द्वारा आयोजित तृतीय स्टूडेंट्स ओलंपिक गेम्स 2016-17 का शुभारंभ मंगलवार को कालिदास अकादमी में हुआ। यूनिवर्सिटी मैदान पर जहां खो खो, तीरंदाजी जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गई वहीं कालिदास अकादमी में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।
निगम सभापति सोनू गेहलोत के मुख्य आतिथ्य तथा भाजपा नेता सनवर पटेल के विशेष आतिथ्य में वंदे मातरम गीत के साथ स्पर्धा का शुभारंभ हुआ। शुभारंभ समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्टेडेंट ओलंपिक एसोसिएशन इंडिया के सचिव डॉ. प्रदीप भारद्वाज के अनुसार इस अवसर पर पंकज मिश्रा, एमडी अनिल शर्मा, मोहनलाल बंबोरिया, दीपक जैन आदि उपस्थित थे।
तीरंदाजी में इनके रहे अचूक निशाने
तीरंदाजी प्रतियोगिता में रिकव बॉय में अंडर 8 में एन. हर्षित तमिलनाडू, अंडर 12 में ए. सूर्या तमिलनाडू, अंडर 17 में आशुतोष वर्मा उत्तरप्रदेश, अंडर 19 में एस. अविनाश तमिलनाडू, अंडर 35 में पी. सुरेश कुमार तमिलनाडू ने विजय प्राप्त की। तीरंदाजी बॉयस इंडियन राउंड अंडर 28 राजेन्द्र प्रसाद उत्तरप्रदेश, अंडर 35 के. बालामुरूगन तमिलनाडू आगे रहे। वहीं गर्ल्स इंडियन राउंड अंडर 10 के.एल. अथिका तमिलनाडू, अंडर 19 सीरत अहमद उत्तरप्रदेश तथा तीरंदाजी रिकर्व गर्ल्स अंडर 8 पी. मनाथी तमिलनाडू प्रथम रही। तीरंदाजी कंपाउंड गर्ल्स में अंडर 25 दिक्षा रोडे महाराष्ट्र, बॉयस अंडर 22 मनल जैन मध्यप्रदेश, अंडर 28 नेताजी पवार महाराष्ट्र आगे रहे।
खो-खो में महाराष्ट्र ने जीता फाइनल
खो-खो में अंडर 14 में बॉयस में हरियाणा ने तेलंगाना को 4 पॉईंट से हराया। गर्ल्स मुकाबले में तेलंगाना ने महाराष्ट्र को 3 पॉईंट से हराकर फाइनल जीता। अंडर 19 गर्ल्स में महाराष्ट्र ने हरियाणा को 1 पॉईंट से हराया। अंडर 17 बॉयस में महाराष्ट्र ने तेलंगाना को 10 पॉईंट से हराया।