- भस्म आरती: भगवान महाकाल का पंचामृत कर सालासर बालाजी स्वरूप में किया गया दिव्य श्रृंगार!
- धार्मिक नियमों की उड़ाई धज्जियाँ! महाकालेश्वर मंदिर में सुरक्षा चूक: युवक ने बिना अनुमति गर्भगृह में प्रवेश किया, शिवलिंग को किया नमन...
- भस्म आरती: भांग, ड्राईफ्रूट, चंदन, आभूषण और फूल अर्पित कर बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में किया गया दिव्य श्रृंगार!
- उज्जैन में राहगीरी उत्सव ने सबको जोड़ा, योग से लेकर नृत्य तक, हर किसी ने किया दिल से योगदान!
- भस्म आरती: महाकाल की नगरी में गूंजी जयघोष, कृष्ण पंचमी पर श्री कृष्ण स्वरूप में किया गया भगवान का दिव्य दर्शन
कालिदास कॉलेज में छात्राओं ने लगाया ताला, प्राचार्य सहित सभी स्टाफ बाहर, कलेक्टर को बुलाने पर अड़ीं
उज्जैन। सुबह कालिदास कॉलेज की छात्राओं ने नई बिल्डिंग में कॉलेज लगाने की मांग को लेकर तालेबंदी कर दी, इस कारण कॉलेज प्राचार्य सहित स्टाफ का कोई भी कर्मचारी कॉलेज में प्रवेश नहीं कर पाया। छात्राओं की मांग थी कि कलेक्टर को यहां बुलाओ उन्हीं को ज्ञापन सौंपेंगे।रोजाना की तरह आज भी कालिदास कालेज की छात्राएं यहां पहुंची, लेकिन वे पढ़ाई नहीं आंदोलन के मूड में थीं। छात्रसंघ अध्यक्ष दीक्षा शर्मा अपने घर से ताला लेकर आई थीं और अन्य छात्राओं के साथ कालेज मिलकर उन्होंने चैनल गेट पर ताला लगा दिया।
इस दौरान प्राचार्य डॉ. महेश शर्मा सहित अन्य स्टाफ को कालेज के बाहर कर दिया गया। छात्रसंघ अध्यक्ष दीक्षा शर्मा ने बताया कि एक वर्ष से अधिक बीत गया कॉलेज की नई बिल्डिंग रामजनार्दन मंदिर के सामने निर्मित हो रही है जिसका काम अब तक पूरा नहीं हो पाया है। बियाबानी-तेलीवाड़ा मार्ग स्थित किराये के भवन में वर्षों से कॉलेज संचालित हो रहा है जिसका संधारण नहीं होने से यहां दीवारों का प्लास्टर गिरता है और किसी भी दिन दुर्घटना हो सकती है।
1500 छात्राएं अध्ययनरत…
कालिदास कन्या महाविद्यालय संभाग का लीड कॉलेज होने के साथ ही यहां पर 1500 छात्राएं अध्ययनरत हैं, लेकिन यह कॉलेज वर्षों से मालवा महिला कल्याण परिषद की बिल्डिंग में किराये से संचालित होता है। इस बिल्डिंग के आधे हिस्से में महिला एवं बाल विकास विभाग का कार्यालय भी संचालित होता है।
15 अगस्त तक तैयार हो पाएगी नई बिल्डिंग
कालिदास कालेज के लिये रामजनार्दन मंदिर के सामने नई बिल्डिंग का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। ठेकेदार का कहना है कि 15 अगस्त तक नई बिल्डिंग को हैंडओवर कर दिया जायेगा। छात्राओं की मांग उचित है। समस्या से ऊर्जा मंत्री व कलेक्टर भी वाकिफ हैं। छात्राएं कलेक्टर को बुलाने पर अड़ी हैं। कॉलेज स्टाफ को भी अंदर प्रवेश नहीं दिया जा रहा। कलेक्टर से चर्चा कर रहे हैं।