- महाकाल के पट खुले, भस्म से हुआ दिव्य श्रृंगार: सभा मंडप में स्वस्ति वाचन के बाद घंटी बजाकर ली गई आज्ञा
- तराना में दो दिन हिंसा और तनाव के बाद हालात सामान्य: आगजनी, पथराव और तोड़फोड़ में बसें-कारें जलीं, 19 गिरफ्तार; पुलिस तैनाती जारी
- 77वें गणतंत्र दिवस के लिए उज्जैन तैयार: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव फहराएंगे तिरंगा, कार्तिक मेला ग्राउंड में पहली बार होगा जिला स्तरीय आयोजन
- महाकाल मंदिर में शनिवार तड़के खुले पट, भस्म आरती में साकार रूप में दिए बाबा ने दर्शन
- बसंत पंचमी पर सांदीपनि आश्रम में विद्यारंभ संस्कार, भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षास्थली में गूंजे पहले अक्षर
कालिदास कॉलेज में छात्राओं ने लगाया ताला, प्राचार्य सहित सभी स्टाफ बाहर, कलेक्टर को बुलाने पर अड़ीं
उज्जैन। सुबह कालिदास कॉलेज की छात्राओं ने नई बिल्डिंग में कॉलेज लगाने की मांग को लेकर तालेबंदी कर दी, इस कारण कॉलेज प्राचार्य सहित स्टाफ का कोई भी कर्मचारी कॉलेज में प्रवेश नहीं कर पाया। छात्राओं की मांग थी कि कलेक्टर को यहां बुलाओ उन्हीं को ज्ञापन सौंपेंगे।रोजाना की तरह आज भी कालिदास कालेज की छात्राएं यहां पहुंची, लेकिन वे पढ़ाई नहीं आंदोलन के मूड में थीं। छात्रसंघ अध्यक्ष दीक्षा शर्मा अपने घर से ताला लेकर आई थीं और अन्य छात्राओं के साथ कालेज मिलकर उन्होंने चैनल गेट पर ताला लगा दिया।
इस दौरान प्राचार्य डॉ. महेश शर्मा सहित अन्य स्टाफ को कालेज के बाहर कर दिया गया। छात्रसंघ अध्यक्ष दीक्षा शर्मा ने बताया कि एक वर्ष से अधिक बीत गया कॉलेज की नई बिल्डिंग रामजनार्दन मंदिर के सामने निर्मित हो रही है जिसका काम अब तक पूरा नहीं हो पाया है। बियाबानी-तेलीवाड़ा मार्ग स्थित किराये के भवन में वर्षों से कॉलेज संचालित हो रहा है जिसका संधारण नहीं होने से यहां दीवारों का प्लास्टर गिरता है और किसी भी दिन दुर्घटना हो सकती है।
1500 छात्राएं अध्ययनरत…
कालिदास कन्या महाविद्यालय संभाग का लीड कॉलेज होने के साथ ही यहां पर 1500 छात्राएं अध्ययनरत हैं, लेकिन यह कॉलेज वर्षों से मालवा महिला कल्याण परिषद की बिल्डिंग में किराये से संचालित होता है। इस बिल्डिंग के आधे हिस्से में महिला एवं बाल विकास विभाग का कार्यालय भी संचालित होता है।
15 अगस्त तक तैयार हो पाएगी नई बिल्डिंग
कालिदास कालेज के लिये रामजनार्दन मंदिर के सामने नई बिल्डिंग का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। ठेकेदार का कहना है कि 15 अगस्त तक नई बिल्डिंग को हैंडओवर कर दिया जायेगा। छात्राओं की मांग उचित है। समस्या से ऊर्जा मंत्री व कलेक्टर भी वाकिफ हैं। छात्राएं कलेक्टर को बुलाने पर अड़ी हैं। कॉलेज स्टाफ को भी अंदर प्रवेश नहीं दिया जा रहा। कलेक्टर से चर्चा कर रहे हैं।